फिल्म समीक्षा : भूल चूक माफ़
.jpg)
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 24 मई 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फिल्म भूल चूक माफ़ जो सिनेमाघरों में 23 मई 2025 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म भूल चूक माफ़ वीरवार को विशेष प्रेस शो में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म भूल चूक माफ़ में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है संगीत दिया है तनिष्क बागची। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को इस फिल्म को देखने के लिए किसी वयस्क के साथ जाना होगा। फिल्म की अवधि 2 घंटे 1 मिनट है। फिल्म हास्य और समाज को संदेश देने वाली फिल्म है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा हसने के कारण अपना पेट बार बार पकड़ना पड़ सकता है। फिल्म की कहानी बनारस की गलियों से शुरू होती है। वहां के रहने वाले एक प्रेमिका और प्रेमी शादी करने के लिए घर से भाग जाते है। रास्ते में उनकी पुलिस पकड़ लेती है पुलिस उनको दोनों के परिवार को कुछ शर्तों के साथ छोड़ देती है। प...