संदेश

मई 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिवप्योर ने भारत में पेश किया मेंटनेंस-फ्री वॉटर प्यूरिफायर्स की सबसे बड़ी रेंज

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  उपभोक्ता हितों के लिए प्रतिबद्ध और भारत के भरोसेमंद ब्रांडों में शामिल लिवप्योर ने वॉटर प्यूरिफायर्स की मेंटनेंस-फ्री सेवा के साथ ‘भारत की सबसे बड़ी रेंज’ लॉन्च की है। इस नई पहल के साथ कंपनी ने अपने चर्चित टीवी अभियान ‘हाथी मत पालो’ को भी दोबारा शुरू किया है। यह पहल उपभोक्ताओं की उस सबसे बड़ी चिंता को दूर करने की कोशिश है, जो हर साल वॉटर प्यूरिफायर के रख-रखाव पर औसतन 5,000 रूपए के खर्च को लेकर होती है। यह कैम्पेन आईपीएल समेत कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। इस पहल के तहत, लिवप्योर ने अपने प्रीमियम वॉटर प्यूरिफायर्स –एल्‍युरा, एल्‍युरा प्रीमिया, सेरेनो, इटर्ना और इटर्ना प्रीमिया पर 30 महीने तक इंटीग्रेटेड मेंटनेंस सर्विस देने की घोषणा की है। कंपनी का मकसद ग्राहकों को बिना किसी झंझट के शानदार और भरोसेमंद उपयोग अनुभव देना है। लिवप्योर का मानना है कि इस सेवा से प्यूरिफायर्स ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे और भारत में शुद्ध पेयजल को लेकर जागरूकता और...

फेडेक्‍स ने छोटे एवं मझोले उद्यमों को स्‍मार्ट शिपिंग करने के लिये सशक्‍त बनाया

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) उत्तर भारत के उभरते शहरों में छोटे और मझोले उद्यमों (SMEs) को नवाचार के साथ आगे बढ़ने और वैश्विक बाजारों तक पहुँचने में मदद कर रही है। इसके लिए कंपनी ने SME Connect नामक पहल की है, जो उभरते बिजनेस हब्स में विशेष रूप से तैयार लॉजिस्टिक समाधान, डिजिटल टूल और रणनीतिक जानकारियाँ लेकर पहुँच रही है। फेडेक्स के वाइस प्रेसिडेंट नितिन नवनीत तातीवाला ने कहा जब एसएमई अपनी महत्वाकांक्षाएं तेज़ी से बढ़ा रहे हैं, तो हम भी स्मार्ट समाधानों, मजबूत ढांचे और गहरे जुड़ाव के साथ उसी रफ्तार में काम कर रहे हैं। SME Connect के ज़रिए हम सिर्फ पार्सल नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि उद्यमों की आकांक्षाओं को वैश्विक मंच पर उड़ान भरने का अवसर दे रहे हैं। वर्ष 2019 में शुरू हुई एसएमई कनेक्‍ट पहल अब एक जानकारी साझा करने वाले मंच से आगे बढ़कर एक प्रभावशाली प्लेटफॉर्म बन गई है। वित्‍तीय वर्ष 25 में, फेडेक्स ने इस कार्यक्र...

अभिनव भारत पार्टी सावरकर सम्मान यात्रा निकालेगी

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  अभिनव भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री चेतन शर्मा ने 13 मई 2025  को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के प्रांगण में युग पुरुष वीर विनायक दामोदर सावरकर जी के 132वीं जन्म तिथि 28 मई को भगूर (नासिक) से दिल्ली तक 30 दिवसीय “सावरकर सम्मान यात्रा की जानकारी दी. ये यात्रा देश के 100 जिले 20 राज्य से हो कर गुजरेगी। 22 अप्रैल 2025 पहलगाम (कश्मीर) में निर्दोष सैलानियों पुरुषों को धर्म पूछकर हिन्दू होने के वजह से चुन चुन कर उनके पत्नियों एवं बच्चो के समक्ष  मारा गया. निर्दोष हिन्दुओ के निर्मम नरसंहार पर वीर सावरकर की स्मृति पुनर्जागृत होती है कि  भारत को हिन्दू राष्ट्र बनना ही चाहिए। एक सशक्त, समर्थ हिन्दू राष्ट्र ही देश की प्रगति और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है, मौजूदा सरकार ने जो भी जवाबी करवाई की है हम उसका समर्थन करते हैं, सशस्त्र सेना ने दुश्मन देश पर जो भी प्रहार किया है हम उसकी भूरि भूरि प्रशंसा करते है। अभिनव भारत पार्टी का स्पष्ट मत है कि भारत सरका...

मैरिको एक्सपर्ट डॉ.शिल्पा वोरा से जानिए गर्मियों में यूवी डैमेज से बालों की सुरक्षा कैसे करें

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।   गर्मियों में जैसे हमारी त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है, वैसे ही बालों का भी ध्यान रखना जरूरी है। तेज धूप और बढ़ती गर्मी से बालों की नमी खत्म हो सकती है, जिससे वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं और अपनी चमक खो बैठते हैं। ऐसे में एक ऐसा हेयरकेयर रूटीन जरूरी है, जो बालों को भीतर से पोषण दे और बाहर से सूरज की तेज किरणों से उनकी रक्षा करे। बालों को यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नारियल तेल एक बेहतरीन उपाय है, जो बालों की गहराई तक जाकर उन्हें पोषण देता है। मैरिको लिमिटेड की चीफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ. शिल्पा वोरा कहती हैं, "बालों को ड्राइनेस, प्रदूषण और यूवी किरणों से बचाने के लिए नियमित तेल मालिश बेहद जरूरी है। सही तरह से तेल लगाने की आदत बालों को अंदर से मजबूत बनाती है, जिससे वे तेज धूप और प्रदूषण जैसी मुश्किल परिस्थितियों का सामना बेहतर तरीके से कर पाते हैं। डॉ. वोरा आगे कहती हैं अगर आप बालों में गहराई से पोषण और हेल्दी चमक चाहते हैं, तो नारियल तेल...

बी आर गवई को मुख्य न्यायधीश बनाने की शपथ रोकी जाये : हिन्दू संगठन

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली के दर्जन भर हिन्दू संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर उन्हे बताया कि बी आर गवई को मुख्य न्यायधीश बनाने में संविधान के अनुच्छेद 124.2 का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है। इसलिये उनको शपथ ग्रहण करने से रोका जाये। हिन्दू संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि संविधान के अनुच्छेद 124.2 के अनुसार राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय और राज्यों के उच्च न्यायालयों के ऐसे न्यायधीशों से परामर्श करने के पश्चात जिनसे वें इस विषय में परामर्श करना उचित समझते हैं सर्वोच्च नयायालय के प्रत्येक न्यायधीश की नियुक्ति करेंगें। किन्तु मुख्य न्यायधीश से भिन्न अन्य न्यायधीशों की नियुक्ति में सदैव मुख्य न्यायधीश की राय ली जायेगी। हिन्दू संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि कि जिस मुख्य न्यायधीश को संविधान मना करता है कि वो राय नहीं देगा वो मुख्य न्यायधीश संजीव कुमार खन्ना कह रहा हे कि मेरा उत्तराधिकारी बी आर गवई है उन्हें मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया जाये। दूसरी बात राष्ट्र...

सर्वोच्च न्यायालय धर्मरक्षक श्री दारा सिंह को रिहा करें : दारा सेना

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  धर्मरक्षक श्री दारा सेना ने आशा व्यक्त की कि सर्वोच्च न्यायालय धर्मरक्षक श्री दारा सिंह को कल रिहा करने का आदेश देगा। दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने बताया कि बुद्धवार 14 मई को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई है। श्री जैन ने न्यायमूर्ति संजय करोल और मनोज मिश्रा की पीठ से अनुरोध किया कि वें 25 साल से ओड़िशा की क्योंझर जेल में बन्द धर्मरक्षक श्री दारा सिंह को तुरन्त रिहा करके उनके साथ न्याय करें। श्री मुकेश जैन ने बताया कि भारतीय दण्ड विधान की धारा 55 ओर 57 में आजीवन कारावास के कैदियों को 14 साल से पहले छोड़ने का कानून है। जिसका पालन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों को करना चाहिये।