लिवप्योर ने भारत में पेश किया मेंटनेंस-फ्री वॉटर प्यूरिफायर्स की सबसे बड़ी रेंज

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। उपभोक्ता हितों के लिए प्रतिबद्ध और भारत के भरोसेमंद ब्रांडों में शामिल लिवप्योर ने वॉटर प्यूरिफायर्स की मेंटनेंस-फ्री सेवा के साथ ‘भारत की सबसे बड़ी रेंज’ लॉन्च की है। इस नई पहल के साथ कंपनी ने अपने चर्चित टीवी अभियान ‘हाथी मत पालो’ को भी दोबारा शुरू किया है। यह पहल उपभोक्ताओं की उस सबसे बड़ी चिंता को दूर करने की कोशिश है, जो हर साल वॉटर प्यूरिफायर के रख-रखाव पर औसतन 5,000 रूपए के खर्च को लेकर होती है। यह कैम्पेन आईपीएल समेत कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। इस पहल के तहत, लिवप्योर ने अपने प्रीमियम वॉटर प्यूरिफायर्स –एल्युरा, एल्युरा प्रीमिया, सेरेनो, इटर्ना और इटर्ना प्रीमिया पर 30 महीने तक इंटीग्रेटेड मेंटनेंस सर्विस देने की घोषणा की है। कंपनी का मकसद ग्राहकों को बिना किसी झंझट के शानदार और भरोसेमंद उपयोग अनुभव देना है। लिवप्योर का मानना है कि इस सेवा से प्यूरिफायर्स ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे और भारत में शुद्ध पेयजल को लेकर जागरूकता और...