दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पतालों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ हेल्मेट सुरक्षा अभियान चलाया
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 25 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं से पैदा होने वाली आपातकालीन परिस्थितियों को रोकने के उद्देश्य से देशव्यापी हेल्मेट सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इस पहल को स्थानीय ट्रैफिक पुलिस विभागों के सहयोग सेदेशभर में उन विभिन्न शहरों में चलाया जाएगा जहां फोर्टिस अस्पताल कार्यरत हैं। इस अभियान के तहत्, दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स,ओखला, नई दिल्ली;फोर्टिस हॉस्पीटल वसंत कुंज तथा फोर्टिस हॉस्पीटल शालीमार बाग ने अपने आसपास,अधिक ट्रैफिक वाले इलाकों में बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चला रहे राइडर्स को 500 से अधिक ब्रांडेड हेल्मेट और फर्स्ट एड बुकलेट्स (प्राथमिक चिकित्सा पुस्तिकाएं) का वितरण किया। इस गतिविधि को सुगम तरीके से आयोजित करने के लिए अस्पतालों के नजदीक हाइ ट्रैफिक ज़ोन्स में खास कियोस्क भी लगाए गए थे। इस कैम्पेन को अनूठा और प्रभावी बनाने के लिए एक व्यक्ति को यमराज के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसने दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट वित...