सोसाइटी इंटीरियर्स एंड डिज़ाइन ऑनर्स दिल्ली 2025 में डिज़ाइन जगत के दिग्गजों का भव्य संगम
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 21 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। राजधानी ने एक ऐसी गौरवपूर्ण शाम का साक्षी बना, जहां डिज़ाइन उत्कृष्टता और उद्योग जगत की रचनात्मक ऊर्जा एक ही मंच पर दमक उठी। सोसाइटी इंटीरियर्स एंड डिज़ाइन ऑनर्स दिल्ली 2025, जिसमें अलुकोबॉन्ड एंड कॉम्प्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। लिमिटेड ने पावर, का आयोजन होटल ले मेरिडियन, कनॉट प्लेस में ग्रैंड ग्रैंड ड्यूक में आयोजित किया। कार्यक्रम की मेज़बानी मग्नते पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड के फ़ाउंडर अशोक धामणकर, कंसल्टिंग एडिटर स्वाति बालगी और टीम मैग्नेट के सदस्यों सुनील खवनेकर, शिवेन्द्र परिहार, एंड्रिया कोस्टाबिर और जायश्री धामणकर ने किया। शाम की शोभा बढ़ाने पहुंचे मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद माननीय श्री अनुराग ठाकुर, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम में भारतीय डिज़ाइन जगत का प्रतिनिधित्व करने वाली कई प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रमुख सम्मानितों में जियान माथुर, संजय सिंह, सौरब दलाल एवं सोनाली भगवती, अनिल बंस...