फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट ने किया ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक शुरू
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गुरुग्राम। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) स्थित फोर्टिस गुरुग्राम आइ इंस्टीट्यूट ने आइ कैंसर केयर के लिए समर्पित ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक लॉन्च किया है। अपनी तरह की इस स्पेश्यलाइज़्ड यूनिट में वयस्कों तथा बच्चों में आंखों के कैंसर और ऑक्यूलर ट्यूमर के डायग्नॉसिस, उपचार एवं पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। इस क्लीनिक का लॉन्च, क्षेत्र में आइ कैंसर लैंडस्केप में विस्तार है जो एक ही छत के नीचे सब-स्पेश्यलिस्ट्स के अलावा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानक उपचार प्रोटोकॉल्स सुनिश्चित करते हुए ऑक्यूलर ओंकोलॉजी के सभी पहलुओं पर जोर देगा। आंखों का कैंसर, बेशक अपेक्षाकृत दुर्लभ होता है, लेकिन यह तेजी से फेलता है और यदि समय पर इसका पता नहीं लगाया जाए तो यह नेत्रज्योति के साथ-साथ जीवन के लिए भी खतरा बन सकता है। कई प्रकार के ट्यूमर रेटिनोब्लास्टोमा, यूवियल मेलानोमा, कंजक्टीवल तथा ऑर्बिटल कैंसर, और मेटास्टेटिक आइ लीशन (metastatic eye l...