शारदा केयर हेल्थ सिटी GIFT के साथ मिलकर थैलेसीमिया अवेयरनेस कार्यक्रम करेगा
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 14 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतम बुध नगर। शारदा केयर हेल्थ सिटी, ग्रेटर नोएडा का एक बड़ा सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जो अपनी एडवांस्ड क्लिनिकल क्षमताओं और मरीज़ों पर ध्यान देने वाले तरीके के लिए मशहूर है, ग्लोबली इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया (GIFT) के साथ मिलकर एक बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) अवेयरनेस प्रोग्राम और फ्री ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन (HLA) टेस्टिंग कैंप ऑर्गनाइज़ कर रहा है। कैंप को ब्लड डिसऑर्डर और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन के सीनियर स्पेशलिस्ट डॉ. पवन कुमार सिंह लीड करेंगे। अवेयरनेस सेशन में परिवारों को थैलेसीमिया, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे इलाज के मौजूद ऑप्शन और जल्दी इलाज की अहमियत के बारे में बताया जाएगा। फ्री HLA टेस्टिंग कैंप का मकसद सही भाई-बहन के डोनर की पहचान करना होगा - जो सफल ट्रांसप्लांटेशन के लिए एक ज़रूरी फैक्टर है। थैलेसीमिया बच्चों में होने वाली एक गंभीर ब्लड डिसऑर्डर है जिसके सेहत पर बहुत बुरे असर पड़ते हैं। एक जेनेटिक कंडीशन होने की वजह से, इससे प्रभावित बच्चों को अ...