संदेश

दिसंबर 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छत्तीसगढ़ में गैस आधारित उर्वरक परियोजना के लिए सरकार और गेल (इंडिया) लिमिटेड के बीच समझौता

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 25 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार और गेल (इंडिया) लिमिटेड ने राज्य में गैस आधारित उर्वरक परियोजना स्थापित करने के लिए आपसी सहयोग का निर्णय लिया है। इसके तहत एक नई (ग्रीनफील्ड) उर्वरक परियोजना विकसित की जाएगी। इस संबंध में एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आज हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में साइन किया गया। समझौते पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से श्री रजत कुमार, सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग) और गेल (इंडिया) लिमिटेड की ओर से श्री राजीव कुमार सिंघल, निदेशक (बिज़नेस डेवलपमेंट) ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के अनुसार, गेल (इंडिया) लिमिटेड राज्य में 12.7 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले यूरिया संयंत्र की स्थापना के लिए विस्तृत तकनीकी और आर्थिक अध्ययन करेगी। यह प्रस्तावित संयंत्र गेल की मुंबई–नागपुर–झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन कॉरिडोर के पास रणनीतिक रूप से स्थापित किया जाएगा। अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर परियोजना में निवेश को लेकर अंतिम न...