ग्रेटर नोएडा में रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2025 और बैटरी शो इंडिया का भव्य आगाज
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 1 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), ग्रेटर नोएडा। भारत की अक्षय ऊर्जा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित करते हुए, देश के प्रमुख B2B ग्रोथ प्लेटफॉर्म आयोजक, इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने आज इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (REI) एक्सपो के 18वें संस्करण का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, द बैटरी शो इंडिया (TBSI) के तीसरे संस्करण का भी सह-आयोजन किया गया। नेट ज़ीरो प्राप्त करने के लिए मार्ग का निर्धारण' की थीम पर केंद्रित, यह तीन दिवसीय आयोजन 30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2025 तक हो रहा है, भारत के स्वच्छ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में वैश्विक सहयोग, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है। आरईआई और टीबीएसआई मिलकर दक्षिण एशिया के स्वच्छ ऊर्जा परिदृश्य में सबसे प्रभावशाली मंच बन गए हैं, जो वैश्विक निर्माताओं, नवप्रवर्तकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक साथ ला रहे हैं। अभिनव अक्षय ऊर्जा और बैटरी समाधानों पर भारत के इस प्रतिष्ठित शो का उद्घाटन कई प्रमुख गणमान्य व्...