मेरठ मावेरिक्स ने शानदार वापसी कर बनाई लगातार तीसरी फाइनल में जगह

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 8 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), लखनऊ। मेरठ मावेरिक्स ने गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में लखनऊ फाल्कन्स को 19 रनों से हराकर 2025 एएनएएक्स यूपीटी20 के फाइनल में लगातार तीसरी बार प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम 20 ओवर में 143 रन पर आठ विकेट खोकर रुकी। भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए डबल विकेट मेडन डाला और विप्रज निगम ने दो और झटके देकर मेरठ को 29 पर चार विकेट की स्थिति में धकेल दिया। लेकिन इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट दिव्यांश राजपूत (35 गेंदों पर 67 रन) और प्रशांत चौधरी (30 रन) ने पारी को संभाला। राजपूत ने कई बेहतरीन छक्के-चौके लगाकर रनगति को आगे बढ़ाया और आखिरी ओवरों में अहम रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ फाल्कन्स ने शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में टीम का स्कोर 55 पर एक था और रनरेट छह से भी नीचे चला गया था। आराध्य यादव (54 रन) और अभय सिंह ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन इसके बाद मेरठ के स्पिनरों ने मैच का पासा पलट दिया। जीशान अंसारी, यश गर्ग और व...