संदेश

सितंबर 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरठ मावेरिक्स ने शानदार वापसी कर बनाई लगातार तीसरी फाइनल में जगह

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 8 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  लखनऊ। मेरठ मावेरिक्स ने गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में लखनऊ फाल्कन्स को 19 रनों से हराकर 2025 एएनएएक्स यूपीटी20  के फाइनल में लगातार तीसरी बार प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम 20 ओवर में 143 रन पर आठ विकेट खोकर रुकी। भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए डबल विकेट मेडन डाला और विप्रज निगम ने दो और झटके देकर मेरठ को 29 पर चार विकेट की स्थिति में धकेल दिया। लेकिन इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट दिव्यांश राजपूत (35 गेंदों पर 67 रन) और प्रशांत चौधरी (30 रन) ने पारी को संभाला। राजपूत ने कई बेहतरीन छक्के-चौके लगाकर रनगति को आगे बढ़ाया और आखिरी ओवरों में अहम रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ फाल्कन्स ने शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में टीम का स्कोर 55 पर एक था और रनरेट छह से भी नीचे चला गया था। आराध्य यादव (54 रन) और अभय सिंह ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन इसके बाद मेरठ के स्पिनरों ने मैच का पासा पलट दिया। जीशान अंसारी, यश गर्ग और व...

यशोदा मेडिसिटी ने इंदिरापुरम में मेगा पल्मोनोलॉजी स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 8 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  गाजियाबाद। यशोदा मेडिसिटी, इंदिरापुरम ने रविवार को मेगा पल्मोनोलॉजी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में फेफड़ों की शुरुआती जांच, विशेषज्ञ परामर्श और सांस की सेहत पर जागरूकता एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शिविर में वरिष्ठ पल्मोनोलॉजी विशेषज्ञ—डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. के.के. पांडे, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अंकित भाटिया और डॉ. शेखर वर्शने—ने सेवाएँ दीं। इसी संदर्भ में, यशोदा इंस्टिट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी मेडिसिन एंड इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी विशेष रूप से फेफड़ों और स्लीप डिसऑर्डर्स के लिए व्यापक एवं विशेषज्ञ देखभाल प्रदान करता है।यहाँ अस्थमा, COPD, फेफड़ों के इंफेक्शन, इंटरस्टिशियल लंग डिज़ीज, टीबी और स्लीप एपनिया जैसी बीमारियों का सटीक निदान और प्रभावी उपचार उपलब्ध है।संस्थान में Advanced PFT with Bodybox, Cardio-Pulmonary Exercise Testing, Advanced Bronchoscopy, EBUS, Thoracoscopy, Cryotherapy और Therapeutic Airway Procedures जैस...

फिल्मी सितारों से सजेगी भव्य लव कुश रामलीला

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 8 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कान्सीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए लीला कमेटी के प्रेसीडेन्ट श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन 22 सितम्बर से 03 अक्तूबर 2025 तक होगा एवं दशहरा पर्व 02 अक्तूबर 2025 को पूरे विश्व में धूम-धाम से मनाया जायेगा। श्री अर्जुन कुमार ने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि इस वर्ष की रामलीला कई मायनों में ऐतिहासिक, अद्भुत और भव्य होगी। देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को मंच पर जीवंत करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर परम्पराओं का संगम मंच पर देखने को मिलेगा। इस बार बालिवुड के 15 नामचीन स्टार्स के साथ-साथ टीवी ओर रंगमंच 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आयेंगे। श्री अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि इस बार रामलीला मंचन बहुत दिव्य होगा । मंच पर मौजदू रामलीला में श्री राम, सीता जी और हनुमान जी का किरदार निभा रहें मुं...

दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का समापन

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 8 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया, जिसका सफल समापन आज हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय मीडिया के 25 प्रख्यात फोटो जर्नलिस्टों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट कृतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशिष्ट गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इनमें प्रमुख रूप से आकाश कुमार (संस्थापक, बीइंग हार्ट फाउंडेशन), मनोज जैन (निगम पार्षद), विपिन गोयल (बीजेपी सदस्य), डॉ. संजय सोलंकी (सर गंगा राम अस्पताल), निशी सिंह (संस्थापक, नाद फाउंडेशन), नित्यानंद तिवारी (सिंगर,), शैलेश गिरी (फिल्म पी .आर. ओ), परमजीत सिंह पम्मा, नीरज ठाकुर (सेक्रेटरी जनरल), अभय सोपोरी (प्रसिद्ध संतूर वादक), रागिनी रेनू (सूफी गायिका), डॉ. धीरेन्द्र कुबेर (आरएमएल अस्पताल), दीपक तंवर (पूर्व प्रत्याशी, देवली विधान सभा), जी.सतेंद्र त्रिपाठी...