नरेश कथूरिया का ब्लॉकबस्टर लेखक से मुख्य अभिनेता तक का सफरनामा
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 5 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। पंजाबी सिनेमा के लोकप्रिय लेखक नरेश कथूरिया अब दर्शकों को सिर्फ़ अपनी कलम से नहीं, बल्कि अपने अभिनय से भी हंसाने के लिए तैयार हैं। अपनी आने वाली फिल्म “हैप्पी खुश हो गया” के प्रमोशन के लिए नरेश कथूरिया, दीदार गिल और संजीव अत्री दिल्ली पहुंचे। पुनर्जन्म पर आधारित यह कॉमेडी फिल्म हंसी और मनोरंजन से भरपूर है, जो दर्शकों को एक नए सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। इस फिल्म से नरेश कथूरिया बतौर मुख्य अभिनेता अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। नरेश कथूरिया ने पंजाबी सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों जैसे कैरी ऑन जट्टा सीरीज़, वेख बरातां चल्लियाँ, शिंदा शिंदा नो पापा और अन्य ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के संवाद और पटकथा लिखी हैं। अब वे अपने ही लिखे किरदारों को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ गुरप्रीत भंगू मुख्य भूमिका में हैं। इस नई जोड़ी ने दर्शकों के बीच पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म में जतिंदर कौर, दीदार गिल, हनी मट्टू, गुरमीत सज्जन, गुरदयाल पारस, गुरिंदर मकना और...