मासिक भंडारे का आयोजन हुआ
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 11 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (उत्तर भारत) और मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी के कार्यालय में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया की और से भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे के आयोजन के अवसर पर सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (उत्तर भारत) और मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने कहा यह मासिक भंडारा जरूरत मंदों के साथ प्यार बांटता है। उन्होंने आगे कहा यह मासिक भंडारा प्रत्येक महीने के दूसरे सप्ताह भंडारे में सहयोग करने वालों सहित सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सहयोग से होता रहेगा। उन्होंने सभी से अपील किया भंडारे में आर्थिक सहयोग सहित जिस किसी के पास कपड़े या कोई भी जरूरत का समान बेकार पड़ा है जिसकी अब उनको जरूरत नहीं है वो चीजें लाकर जरूरत मंद को देकर उनकी खुशियां में शामिल हो सकते है।