रोहतक पुलिस ने नकली सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की प्रोडक्ट किया जब्त, फिर भी FIR दर्ज नहीं


शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 11 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), रोहतक। सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नकली उत्पाद बेचने वालों पर की गई पुलिस की छापेमारी के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से अधिकृत प्रोटेक्ट आई.पी. कंपनी के जांच अधिकारी ने थाना सिटी रोहतक में शिकायत दर्ज कराई थी कि क्षेत्र में कुछ दुकानदार सुप्रीम कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेच रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर रोहतक पुलिस ने छापेमारी करते हुए दुकान से भारी मात्रा में नकली और अवैध उत्पाद बरामद किए, जिन पर सुप्रीम कंपनी का रजिस्टर्ड लोगो लगा हुआ था। इसके बावजूद, पुलिस द्वारा अब तक किसी भी आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। कंपनी ने इसे कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई में गंभीर लापरवाही बताया है और मांग की है कि दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही करें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही