प्रदूषण कम करने में किसानो का बड़ा योगदान होगा : बंकरमैन श्रीपाल
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 31 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। ईश्वर ने हमें इस पृथ्वी पर एक साफ़-सुथरा वायुमंडल बनाकर दिया जिसमे नाइट्रोजन (N2) 78%, ऑक्सीजन (O2) 21%, कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) 0.03%, अन्य गैसें (जैसे नियॉन, हीलियम, मीथेन, हाइड्रोजन, आदि जो बहुत कम मात्रा में होती हैं), उपस्थित थीं जिसके कारण पृथ्वी पर जीवन सम्भव हो सका। परन्तु जब जीवन आया तो हमने इस पृथ्वी के वायुमंडल को गन्दा अर्थात प्रदूषित करना शुरू कर दिया। फिर भी ईश्वर ने वायुमंडल को लाखों वर्षों तक साफ़-सुथरा बनाये रखने के लिए संतुलन बनाये रखा हुआ था। वर्ष 1776 के बाद जब हम विकास की तरफ बढे तब जीवन में उद्योगीकरण किया, परिवहन व्यवस्था बनायी, प्राकृतिक जंगलो से कंक्रीट के जंगल बनाने शुरू किये और वातानुकूलित घर, ऑफिस व वाहन बनाने शुरू किये, ऊँची-ऊँची भवन का निर्माण शुरू किया, दूर-दूर तक घनी आबादी वाला कॉलोनी बनाना शुरू किया जिससे प्रकृति को अपने वायुमंडल को साफ़-सुथरा करने में ज्यादा प्रयास करना पड़ने लगा। फिर भी प्रकृति ने कई सदियों तक कार्बन डाइआक्स...