सर्वोदय हॉस्पिटल ने 165 किलो वजन वाले मरीज के दोनों हिप का AVN ऑपरेशन किया
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 13 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर 8, फरीदाबाद ने एक बेहद जटिल केस को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल ने 27 वर्षीय, 165 किलो वजन वाले मरीज के दोनों हिप में हुए Avascular Necrosis (AVN) का सफल इलाज किया है।मरीज रोहित मुंद्रा, जो कोलकाता के रहने वाले हैं, दोनों हिप में गंभीर AVN से परेशान थे—यह समस्या आजकल युवाओं में तेजी से बढ़ रही है और चलना-फिरना बेहद मुश्किल बना देती है। उनके लिए हालत और कठिन इसलिए थी क्योंकि उन्हें क्लास III मोटापा था, जो मोटापे का सबसे गंभीर स्तर माना जाता है। इससे डायबिटीज, दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर, नींद की समस्याएँ, जोड़ों का नुकसान और कई अन्य स्वास्थ्य जोखिम बढ़ जाते हैं। इतना वजन होने के कारण सर्जरी और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है और इसे केवल अनुभवी विशेषज्ञ ही कर सकते हैं। भारत में मोटापे से प्रभावित लोगों की संख्या 135 मिलियन से ज़्यादा हो चुकी है, और शहरी युवाओं में लगभग 5% क्लास III मोटापे के ...