संदेश

नवंबर 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में निकलेगी सरदार@150 यूनिटी मार्च

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 9 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने माय भारत के माध्यम से पूरे देश में विकसित भारत पदयात्राओं का आयोजन प्रारंभ किया है। चाँदनी चौक के सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विज़न से प्रेरित है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करना है। युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी को भारत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा चाँदनी चौक ज़िला अध्यक्ष श्री अरविंद गर्ग, केशवपुरम ज़िला अध्यक्ष श्री अजय खताना, अनेक व्यापारिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जब भारत आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने की ...