चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में निकलेगी सरदार@150 यूनिटी मार्च
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 9 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने माय भारत के माध्यम से पूरे देश में विकसित भारत पदयात्राओं का आयोजन प्रारंभ किया है। चाँदनी चौक के सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विज़न से प्रेरित है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करना है। युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी को भारत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा चाँदनी चौक ज़िला अध्यक्ष श्री अरविंद गर्ग, केशवपुरम ज़िला अध्यक्ष श्री अजय खताना, अनेक व्यापारिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जब भारत आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने की ओर आत्मविश्वास से विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के साथ अग्रसर है, तब यह अत्यंत आवश्यक है कि हम फिर से उन मूल्यों को जागृत करें जिन्होंने देश को एक सूत्र में बाँधा — एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता। सरदार वल्लभभाई पटेल का देश की 562 रियासतों को एक भारत में समाहित करने का योगदान अतुलनीय है। यह अभियान उसी भावना को आगे बढ़ाता है, ताकि देश के युवा “एक भारत, सशक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत” के आदर्श को आत्मसात कर सकें। इस अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा माय भारत पोर्टल पर डिजिटल रूप से किया गया। इसके प्रथम चरण में युवाओं के लिए सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, और Sardar@150 Young Leaders Program आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें चयनित 150 युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
अभियान के चरण में जिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर 25 नवंबर 2025) हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिवसीय पदयात्राएँ आयोजित होंगी, जिनकी दूरी प्रतिदिन लगभग 8–10 किलोमीटर होगी। पदयात्रा से पहले विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठियाँ, नुक्कड़ नाटक, और स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएँगे। युवाओं को नशामुक्त भारत और “गर्व से स्वदेशी” के संकल्प दिलवाए जाएँगे। इसके साथ योग शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता अभियान, और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इन पदयात्राओं का नेतृत्व राज्य मंत्री, सांसद, MY Bharat प्रतिनिधि, NCC अधिकारी और स्थानीय युवा नेता करेंगे।
राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर – 6 दिसंबर 2025) यह ऐतिहासिक 152 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया) तक आयोजित की जाएगी। रास्ते में 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनियाँ और भारत की विविध सांस्कृतिक एकता के कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक संध्या “सरदार गाथा” के रूप में उनके जीवन और योगदान की प्रेरक कहानियाँ सुनाई जाएँगी।
चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र में पदयात्राएँ राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुरूप चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र में सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में तीन पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी पहली पदयात्रा – 9 नवम्बर 2025 कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन, त्रि नगर से आजादपुर चौक, दूसरी पदयात्रा 17 नवम्बर 2025 ऐतिहासिक लाल किला से आज़ाद मार्केट तक पुरानी दिल्ली के प्रमुख बाजारों से गुजरती यह यात्रा देश की व्यापारिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होगी।, तीसरी पदयात्रा – 22 नवम्बर 2025 डीटी मॉल, शालीमार बाग से रानी बाग चौक तक जाएँगी। इन यात्राओं के माध्यम से एकता, राष्ट्रभावना और आत्मनिर्भरता के संदेश को सशक्त रूप से जन-जन तक पहुँचाया जाएगा सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को जीवन्त करते हुए।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें