80-वर्षीय महिला ने अपने गुर्दों का दान कर 51 वर्षीय को दिया नया जीवन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 22 अप्रैल 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। साहस और दयाभाव की शानदार मिसाल पेश करते हुए, 80-वर्षीय मृत महिला के परिजनों ने उनके अंगों का दान कर दो बच्चों की 51-वर्षीय मां का न केवल जीवन बचाया बल्कि खुद अपने दुःखों को भी किसी के लिए उम्मीदों से भर दिया। फोर्टिस हॉस्पीटल, वसंत कुंज में की गई इस जीवन-रक्षक गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी ने अंगदान और चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता के महत्व को एक बार फिर रेखांकित किया है। इस मामले में, बुजुर्ग महिला को ब्रेन हेमरेज के बाद बेहोशी की अवस्था में फोर्टिस हॉस्पीटल लाया गया था। अस्पताल की मेडिकल टीम के हर संभव प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका, और डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया। उनका परिवार इस दुखद घटना से जूझ ही रहा था कि इस बीच, ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर्स ने उन्हें अंगदान की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। मृतका के परिजनों ने ऐसे में निःस्वार्थ सेवाभाव का परिचय देते हुए, उनके गुर्दे दान करने का निर्णय लिया ताकि परोपकार की उनकी विरासत जारी रहे।...