
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 13 अगस्त 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत के खेल मनोरंजन परिदृश्य को बदलने वाले एक ऐतिहासिक कदम के तहत, राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने यूके स्थित एडिग्रुप की स्पोर्ट्स इनोवेशन वर्टिकल AEx SPORT के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ग्लोबल लीग रेसलिंग (GLW) — भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की अपनी तरह की पहली पेशेवर रेसलिंग लीग — का प्रसारण किया जाएगा। यह अनूठा सहयोग प्रसार भारती के टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म और रेडियो के व्यापक राष्ट्रीय नेटवर्क को AEx Sport की ग्लोबल ब्रांडिंग, कंटेंट, प्रोडक्शन, आईपी और मार्केटिंग विशेषज्ञता के साथ जोड़ते हुए भारतीय, एशिया-प्रशांत और वैश्विक दर्शकों के लिए एक विश्वस्तरीय खेल मनोरंजन प्रॉपर्टी तैयार करेगा। जीएलडब्ल्यू का आधिकारिक लॉन्च 17 सितंबर 2025 को होगा और इसका प्रसारण 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा, जो भारत सरकार के खेल और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने के प्रयासों के अनुरूप है। जीएलडब्ल्यू का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर ...