उत्तर प्रदेश में अब माफिया की प्रॉपर्टी पर गरीब का घर बनेगा : योगी
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 6 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में माफिया से खाली कराई गई कीमती जमीन पर बने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के 72 फ्लैटों का लोकार्पण किया। डीजीपी आवास के सामने एकता वन, जियामऊ, डालीबाग स्थित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने दुर्बल आय वर्ग के लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी और आवंटन पत्र सौंपे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इन घरों के भीतर जाकर अंदर से जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह भूमि एक समय माफिया के कब्जे में थी। आज यहां गरीबों का आशियाना बनकर समाज को नया संदेश दे रही है। उन्होंने कहा जो माफिया कभी संविधान का अपमान करते थे, अधिकारी को धमकाते थे, सरकारों को झुकाते थे, उनका यही हाल होगा। जो समाज की जमीन पर कब्जा करेगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में अब माफिया की प्रॉपर्टी पर गरीब का घर बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी माफिया ने और किसी अपराधी ने कब्जा किया तो उसका वही हाल करेंगे जो हम लोगों ने प्रयागराज में इससे पहले क...