संदेश

नवंबर 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आइफ़ा के मंच से इस्पात क्षेत्र को नई दिशा, शोध एवं तकनीक पर दिया ज़ोर

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 17 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  दिल्ली के होटल शांग्री-ला के महोगनी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोहे और इस्पात उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई जिसकी अगवाई आईफा सस्टेनेबल स्टील मनुफक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मंधानि एवं महासचिव कमल अग्रवाल  के द्वारा की गयी।  सत्र की शुरुआत संध्या सात बजे हरित इस्पात प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुई। यह प्रमाणपत्र केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव वी.के. त्रिपाठी, एनआईएसएसटी निदेशक परमजीत सिंह तथा आइफ़ा अध्यक्ष योगेश मंधानी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किए गए। इस अवसर पर कई इस्पात संस्थानों को उनके उत्कृष्ट योगदान और पर्यावरण अनुकूल उत्पादन पद्धतियों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें एस.के.ए इस्पात एंड पावर लिमिटेड के आदित्य अग्रवाल, एस.के.ए इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के ईशान अग्रवाल, अम्बिका स्टील्स लिमिटेड इकाई–दो एवं इकाई–चार के अम्बेश त्यागी, एम.एस मेटल्स एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के नमन पलावत, रासिक उद्योग के रमेश गोयल, फॉर्...