संदेश

मई 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया अपना विस्तार

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 22 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, उपाध्यक्ष सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (नॉर्थ इंडिया), सचिव सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (नॉर्थ इंडिया), जनसंपर्क अधिकारी PRO सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (नॉर्थ इंडिया), उपाध्यक्ष सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली-एनसीआर) पदों पर सर्वसमति से मनोनीत किया। इसकी जानकारी श्री अशोक लालवानी, अध्यक्ष सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (नॉर्थ इंडिया) ने दिया।  श्री अशोक कुमार मकिजा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया श्री अशोक कुमार मकिजा काफी सालों से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली-एनसीआर) का समन्वयक (coordinater) थे। इनकी कार्य निष्ठा और संघर्ष व सिंधी समाज के प्रति सेवा भावना को देखते हुए अब इनको सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इनकी कार्य क्षमता के आधार पर इनकी नियुक्ति से समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।  श्री महेश हिंगोरानी, उपाध्यक्ष सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (नॉर्थ इं...

स्टैर्स फाउंडेशन ने आयोजित किया एक भारत एक लक्ष्य अवार्ड्स 2025

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 22 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  समर्पण, दूरदर्शिता और जमीनी स्तर पर प्रभाव के भव्य उत्सव में, STAIRS Foundation, जो कि युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त एक नेशनल गेम्स प्रचार संगठन है, ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रतिष्ठित Ek Bharat Ek Lakshya Awards 2025 और STAIRS National Sports Excellence Awards 2025 प्रदान किए। ये पुरस्कार विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किए गए, जिनमें भारत में न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त माननीय Patrick John Rata, श्री विक्रम के. पोर्वाल (IPS), डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (इकोनॉमिक ऑफेन्स विंग/EOW), दिल्ली, जो विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए, तथा STAIRS Foundation के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व सचिव, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अजीत एम. शरण शामिल थे। श्री पंकज कुमार सिंह, माननीय मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। श्री संजय सेठ जी, माननीय राज्य मंत्री, र...

आर्सेलर मित्तल की 1GW अक्षय ऊर्जा परियोजना से एएम/एनएस इंडिया को मिलने लगी बिजली

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 22 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  आर्सेलर मित्तल की अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना — एक गीगावॉट (1GW) की सौर और पवन ऊर्जा संयंत्र, जो भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में स्थित है — ने हाल ही में एएम/एनएस इंडिया को स्वच्छ बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है। एएम/एनएस इंडिया, आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के बीच 60:40 के अनुपात में गठित इस्पात निर्माण का संयुक्त उद्यम है। करीब 700 मिलियन डॉलर की इस परियोजना को आर्सेलर मित्तल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एएम ग्रीन एनर्जी द्वारा विकसित, निर्मित और चालू किया गया है। यह परियोजना हर वर्ष एएम/एनएस इंडिया के 1.5 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक होगी, जिससे कंपनी को 2021 को आधार वर्ष मानते हुए 2030 तक अपने इस्पात उत्पादन की कार्बन तीव्रता में 20% की कटौती के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस परियोजना को एक हाइब्रिड मॉडल के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें 1GW की सौर और पवन ऊर्जा क्षमता को एक तृतीय-पक्ष जल-आधारित पम्प्ड स्टो...

युटुबर राठी के खिलाफ उचित कार्यवाही हो : सरना

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 22 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा गुरु साहिबान के संबंध में जो आपत्तिजनक वीडियो बनाई गई है, उससे विश्वभर में बसे सिखों की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विभिन्न थानों में ध्रुव राठी के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई हैं। हालांकि बड़े स्तर पर हुए विरोध के बाद उसने उक्त वीडियो को हटा लिया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सिखों की धार्मिक भावनाओं को इस प्रकार जानबूझकर आहत किया गया हो। कभी फिल्मों के माध्यम से, कभी पोस्टरों के जरिए, तो कभी इस तरह की वीडियो के जरिये सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती रही है। उन्होने कहा कि सभी जानते हैं कि सिख शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में अडोल विश्वास रखता है और न ही मूर्ति पूजा करता है और न ही गुरु साहिबानों की काल्पनिक तस्वीरों को मान्यता देता है। इसके बावजूद, स्वयंभू प्रचारक बनकर कुछ लो...