संदेश

सितंबर 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला की आयोजन को लेकर किया प्रेस वार्ता

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 21 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  गौतमबुद्ध नगर। श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा सेक्टर 46 के आयोजन समिति एवं सदस्यों ने रामलीला ग्राउंड सेक्टर 46 में 22 सितंबर से 03 अक्टूबर के बीच होने जा रहे हैं रामलीला महोत्सव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि, रामलीला का मंचन "श्री परिवार रघुवंशी संस्कृति मंच" मुरादाबाद के द्वारा संचालित पंडित कृष्ण स्वामी और उनके सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। रामलीला का स्टेज दो भागों में होगा पहला भाग आया105 फीट लंबा 8 फुट चौड़ा और 18 फीट ऊंचा होगा। जबकि दूसरा स्टेज 140 फीट लंबा 40 फुट चौड़ा और 6 फीट ऊंचा होगा।राम बारात 26 सितंबर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से रामलीला ग्राउंड सेक्टर 46 से प्रारंभ होकर सेक्टर 46 सेक्टरों के अंदर घूमते हुए शाम 7:00 बजे तक रामलीला ग्राउंड पर पहुंचेगी। शाम 8:00 बजे से डांडिया नाइट का आयोजन रोटरी क्लब दिल्ली मयूर विहार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा के लिए लगभग 70 सीसीट...

गुरुग्राम में फिल्म निशानची का भव्य रेड कार्पेट प्रीमियर सम्पन्न

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 21 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  गुरुग्राम ।   हिंदी फिल्म निशानची का शानदार रेड कार्पेट प्रीमियर आज गुरुग्राम के मॉल 51, सेक्टर 51 (आर्टेमिस अस्पताल रोड) स्थित सेकेंड फ्लोर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म जगत और संगीत जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। इस विशेष अवसर पर जाने-माने फिल्मकार अनुराग कश्यप, लोकप्रिय संगीतकार मनन भारद्वाज और मशहूर गायिका हिमानी कपूर ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही निशानची  फिल्म की पूरी टीम रेड कार्पेट पर नज़र आई और दर्शकों व मीडिया से रूबरू हुई। फिल्म निशानची अपनी दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और कर्णप्रिय संगीत के चलते दर्शकों की उत्सुकता का केंद्र बनी हुई है। प्रीमियर शो में उपस्थित दर्शकों ने फिल्म की सराहना की और इसे एक अलग तरह का सिनेमाई अनुभव बताया। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने कहा अनुराग कश्यप ने कहा निशानची जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा को नई पहचान देती हैं। इसकी कहानी और प्रस्तुति दर्शकों को जरूर जोड़कर रखेगी। मनन भारद्वाज ने कहा इ...

फ्यूचर फ्रंटियर्स कॉन्क्लेव सम्पन्न

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 21 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  फ्यूचर फ्रंटियर्स कॉन्क्लेव भारत के भविष्य को आकार देने वाले राष्ट्र निर्माताओं का उत्सव बन गया, जिसमें उन उल्लेखनीय परिवर्तनकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिनकी दृष्टि और कार्य विकसित भारत 2047 की भावना को मूर्त रूप देते हैं। कॉन्क्लेव का मुख्य आकर्षण द लॉजिकल इंडियन द्वारा राष्ट्र निर्माता पुरस्कार थे, जो गहन सामाजिक और राष्ट्रीय प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं। गौरवान्वित प्राप्तकर्ताओं में शामिल थे। गूंज की सह-संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता, सामाजिक सशक्तिकरण में उनके अभूतपूर्व प्रयासों के लिए। डॉ. सौमित्र रावत, पद्म श्री पुरस्कार विजेता, सर गंगा राम अस्पताल के जीआई एवं एचपीबी सर्जरी के अध्यक्ष एवं प्रमुख, सर्जिकल नवाचार और जन स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए। दिगराज सिंह राजपूत, नेक्स्ट टॉपर्स के सह-संस्थापक और सीईओ, समुदायों को बदलने और राष्ट्र को आकार देने में उनके असाधारण नेतृत्व के लिए। डॉ. रुक्मणी कृष्णमूर्ति, प्रथम महिला फोरेंसिक वैज्ञानिक | अकादम...