गेल ने 79वां स्वतंत्रता दिवस जोश और देशभक्ति के साथ मनाया

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 17 अगस्त 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने 79वां स्वतंत्रता दिवस अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया। समारोह की शुरुआत गेल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप कुमार गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने पूरे देश में प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन व्यवसाय में गेल के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कंपनी नए, आत्मनिर्भर भारत के विज़न के अनुरूप एक सशक्त और एकीकृत ऊर्जा तंत्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। श्री गुप्ता ने बताया कि गेल ने इस वर्ष ₹10,552 करोड़ का रिकॉर्ड PAT (कर-परांत लाभ) हासिल किया है, जो इस क्षेत्र में इसकी मज़बूत नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। 16,420 किलोमीटर से अधिक लंबी क्रॉस-कंट्री हाई-प्रेशर प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों और देश के पहले गैस-आधारित इंटीग्रेटेड पेट्रोकेमिकल प्लांट के साथ, गेल ऊर्जा क्षेत्र में आर्थिक विकास और सामुदायिक सहयोग के लिए निरंतर काम कर रही ...