महर्षि नगर नोएडा में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन 27अगस्त से 6 सितम्बर तक घूम धाम मनाया जयेगा

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 28 अगस्त 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ में इस वर्ष भी श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। यहां भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की वैदिक विधि विधान से स्थापना की गई है। महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के मीडिया प्रभारी एके लाल ने बताया कि 27अगस्त से 6 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 9 :30 बजे से मध्यान्ह 12.30 बजे तक तथा सायं 7 बजे से 8 बजे तक पूजा-अर्चना, भजन, प्रवचन, आरती होगी। प्रत्येक दिन के अनुष्ठानों और पूजा उपरांत विधि विधान से दसवें दिन प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। महर्षि वेद विज्ञानं विद्यापीठ के प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर श्री गणेश सार्थक शीर्षक पाठ की आवृत्ति व अभिषेक करना, गणेश पुराण का पाठ करना व सुनना मनोकामना की पूर्ति करने वाला होता है। महर्षि नगर में आयोजित भगवान गणेश की पूजा में महर्षि संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश, विनीत श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, श्रीकांत ओझा, कमलेश यादव, संतोष श्रीवास्तव, हरीश सचान, रामेंद्र सचान, शिशुपाल, ललन पाठक ...