डॉ.स्वेता कार्लापुडी, अमृता कौर सोखी, और रेखा पलादी को मिला गृहलक्ष्मी मिसेजइंडिया 2025 का ताज
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 28 अगस्त 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। हिंदी पत्रिकाओं में अग्रणी‘गृहलक्ष्मी’ ने सफलतापूर्वक ‘गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। यह शाम सुंदरता, प्रतिभा और सशक्तिकरण केउत्सव से भरी रही। आयोजन की शोभा बढ़ाने आईं ब्यूटी आइकन शहनाज हुसैन, जिन्होंने न सिर्फ अपनीउपस्थिति से प्रतिभागियों को प्रेरित किया, बल्कि सिल्वर, गोल्ड और एलीट कैटेगरी कीविजेताओं को ताज पहनाकर इस क्षण को और भी खास बना दिया। इस खास शाम के लिए जूरी पैनलमें अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियां शामिल रहीं: डॉ. ब्लॉसम कोच्चर – एरोमाथेरेपी की पायनियर,स्किनकेयरएक्सपर्ट और ब्लॉसम कोच्चर ग्रुप ऑफ कंपनीज़ की चेयरपर्सन, पवलीन गुर्जल – एक्टर, एंकर और वेलनेस इंफ्लुएंसर, आशना मलानी – लाइफस्टाइलइंफ्लुएंसर और डिजिटल मार्केटर, प्राची तेहलान – एक्ट्रेस औरभारतीय राष्ट्रीय खेल टीम की पूर्व कप्तान, श्याम शर्मा – मैनेजिंगपार्टनर, ग्लोबल लॉयर्स और डायरेक्टर, डीडीसीए, साहिल नायर – सीईओ, मिला ब्यूटी।फिनाले में जानी-मानीहस्तियों, इंफ्लुएंसर्स, मीडिया प्रतिनिधियों, प्रतिभागियों के परिवारों औरखास मेहमानों ने शिरकत की और इन अद्भुत महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया। शानदारसमापन के साथ गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यहमंच जीवन बदलता है,यात्राओंका सम्मान करता है और असली सुंदरता को नई परिभाषा देता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें