दुनिया में पहला पॉलीमर हार्ट वाल्व, अब भारत में लॉन्च

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 25 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत में कार्डियाक केयर की दुनिया में जबर्दस्त पहल करते हुए, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली देश के उन गिने-चुने अस्पतालों में शामिल हो गया है जहां TRIA™मिट्रल वाल्व इंप्लांट करने के शुरूआती मामलों को दर्ज किया गया है। यह दुनिया का ऐसा पहला हार्ट वाल्व है जिसे खासतौर से तैयार पॉलीमर से बनाया गया है। इस सर्जरी को डॉ जेड एस महरवाल, चेयरमैन एंड हैड, एडल्ट कार्डियाक सर्जरी, हार्ट ट्रांसप्लांटेशन एंड वीएडी प्रोग्राम, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। भारत दुनिया का ऐसा पहला देश है जहां TRIA™मिट्रल वाल्व को पहली बार कमर्शियल आधार पर उपलब्ध कराया गया है, और इस तरह देश ने इस अत्याधुनिक कार्डियाक टैक्नोलॉजी को अपनाने वाले ग्लोबल लीडर के तौर पर साख बनायी है। इस उपलब्धि के बारे में, डॉ महरवाल ने कहा हमें अपने मरीजों के लिए इस अत्याधुनिक हार्ट वाल्व को उपलब्ध कराने वाले शुरूआती स्वास्थ्य प्रदाताओं में से एक होने पर गर...