पी सेफ ने पिकलबॉल प्ले-ऑफ़ के ज़रिए छेड़ी टॉयलेट हाइजीन की जंग
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 18 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गुरुग्राम। भारत का जाना-माना पर्सनल हाइजीन एंड वैलनेस ब्रांड पी सेफ (Pee Safe) जिसने हाल ही में गुरुग्राम के 'द ब्लू कोर्ट' में सफलतापूर्वक पी सेफ पिकलबॉल प्ले ऑफ (Pee Safe Pickleball Play Off) नाम की खेल प्रतियोगिता आयोजित की. यह आयोजन वर्ल्ड टॉयलेट डे से ठीक पहले किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच टॉयलेट की स्वच्छता को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाना था। इस पहल की पहुंच को बढ़ाने और ज़्यादा लोगों को जोड़ने के लिए, Pee Safe ने 'द पब' (The Pub) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया। यह इवेंट बहुत ही एनर्जेटिक रहा था, जिसने पिकलबॉल जैसे पॉपुलर गेम को स्वच्छता के बारे में बात करने का एक जबरदस्त जरिया बना दिया। इस आयोजन में डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) कंपनियों के मालिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Influencers), जर्नलिस्ट, प्लेयर्स, फिटनेस पसंद लोग और युवा ग्राहक शामिल हुए। सबसे खास बात यह थी कि इस 'प्ले ऑफ' को इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा भी आधि...