संदेश

जनवरी 2, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किशोर जेठानंद दरयानानी को सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (सिंगापुर) का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 3 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  श्री किशोर जेठानंद दरयानानी को सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (सिंगापुर) का सर्वसहमति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया श्री किशोर जेठानंद दरयानानी कई सालों से सिंधी समाज की सेवा के लिए लगातार समर्पित हैं। एक सक्रिय, मेहनती और दयालु सोशल वर्कर के तौर पर उन्होंने समाज में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी व्यक्तित्व और प्रेरणा देने वाली है जो सभी के लिए एक मार्गदर्शन का काम करती है। उनकी मज़बूत लीडरशिप क्वालिटी, सेवा की भावना और बेहतरीन ऑर्गेनाइज़ेशनल स्किल्स बेशक सिंगापुर में सिंधी समाज को नई दिशा और फ्रेश एनर्जी देंगी। श्री किशोर जेठानंद दरयानानी को सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (सिंगापुर) का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष मान्यवर श्री सुरेश केशवानी और सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी सहित सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के सभी पद्धाधिकारी ने बधाई दिया। 

SRCC ने सेंटेनरी कर्टन रेज़र के साथ शताब्दी समारोह का किया शुभारंभ

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 3 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  वाणिज्य और अर्थशास्त्र शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने शुक्रवार को अपने नॉर्थ कैंपस में आयोजित सेंटेनरी कर्टन रेज़र कार्यक्रम के साथ अपने शताब्दी समारोहों का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षा जगत, नीति निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों की व्यापक उपस्थिति रही। SRCC के 100वें वर्ष (1926–2026) में प्रवेश के साथ, कार्यक्रम के दौरान संस्था की उस विरासत पर प्रकाश डाला गया जो भारत की आर्थिक और प्रशासनिक संरचना के विकास के समानांतर आगे बढ़ती रही है। कर्टन रेज़र में पूरे वर्ष प्रस्तावित शैक्षणिक सम्मेलनों, नीति संवादों, पूर्व छात्र सहभागिता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पहलों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिनका उद्देश्य आने वाले समय की आवश्यकताओं के अनुरूप SRCC को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की। उन...

नक़ली टाटा मोटर्स के फिल्टर बनाने व् बेचने वालों पर पुलिस की छापेमारी

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 3 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  डी आई यू नार्थ पुलिस ने प्रोटेक्ट आई. पी.कंपनी गुरुग्राम की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए  नकली tata motors के नाम से कश्मीरिगेट मे बनाने बाली फर्जी 2 दुकानों पर  पुलिस की छापेमारी करते हुए कार्यवाही करते हुए मुक़दमा दर्ज किया।टाटा मोटर द्वारा अधिकृत प्रोटेक्ट आई.पी.कंपनी के जाँच अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि कुछ लोग कंपनी के नकली (चिन्ह) ब नाम से फिल्टर बना ब बेच रहे हैं। जिस पर पुलिस ने रेड डालकर मुकदमा दर्ज किया गया।