संदेश

जनवरी 16, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धर्मशिला नारायणा अस्पताल ने बचाई छत से गिरे बच्चे की जान

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  आपातकालीन प्रतिक्रिया की उत्कृष्टता और बहु-विषयक चिकित्सा देखभाल के अद्भुत प्रदर्शन के रूप में, धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने असंभव को संभव कर दिखाया। एक छोटे बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ करके लौटाया, जो फुटबॉल खेलते समय छत से गिरने के बाद अस्पताल पहुँचा था और जिनके जीवित रहने की संभावना लगभग शून्य थी।यह बच्चा अत्यंत गंभीर स्थिति में अस्पता में लाया गया। वह बेहोश था, स्वयं से साँस नहीं ले पा रहा था, धड़कन बहुत कमजोर थी और दिल की धड़कन दर निचले स्तर पर थी। अस्पताल में जब बच्चा आया, उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर थी। जीवित रहने की संभावना बेहद कम थी,"  लेकिन हमारी आपातकालीन टीम ने कभी उम्मीद नहीं खोई।केवल 15 मिनट के भीतर, अस्पताल की आपातकालीन टीम ने व्यापक निदान पूरा किया और जीवनरक्षक उपचार शुरू कर दिया। बच्चे को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया और रक्तचाप प्रबंधन के साथ हेमोडायनामिक रूप से स्थिर किया गया।  आपातकालीन निदान ने गंभीर मस्तिष्कीय चोट, छाती में चोट ...

नेक्स्ट-जेन फाउंडर्स ग्रैंड फिनाले में स्कूल इनोवेटर्स ने इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों से किया संवाद

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  YuviPep ने नेक्स्ट-जेन फाउंडर्स ग्रैंड फिनाले के अवसर पर बेंगलुरु और देश के कई अन्य राज्यों के स्कूल छात्रों को एक साथ मंच प्रदान किया। यह आयोजन युवा नवाचारकर्ताओं के लिए एक अहम पड़ाव साबित हुआ और कार्यक्रम की बढ़ती राष्ट्रीय पहुँच को भी दर्शाता है। फिनाले के दौरान छात्रों को इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ सीधे संवाद का अवसर मिला, जहाँ उनके विचारों का मूल्यांकन निष्पादन क्षमता, स्पष्टता और वास्तविक दुनिया की प्रासंगिकता के आधार पर किया गया। करीब 100 छात्रों ने 50 टीमों के रूप में सतत विकास, स्वास्थ्य, शहरी जीवन, शिक्षा और सामाजिक प्रभाव जैसे व्यावहारिक विषयों पर अपने समाधान प्रस्तुत किए। कर्नाटक के बाहर के कई राज्यों से छात्रों की भागीदारी ने यह दिखाया कि यह कार्यक्रम अब देशभर में अपनी मज़बूत उपस्थिति बना रहा है। युवीपेप के मेंटर्स ने हर टीम को तैयारी से लेकर प्रस्तुति तक लगातार मार्गदर्शन दिया, जिसके परिणामस्वरूप ग्रैंड फिनाले सुचारू रूप से ...

स्टील और निर्माण क्षेत्र के विस्तार के साथ डीलर–डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क पर केंद्रित होगा बिल्ड कनेक्ट 2026

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत का स्टील और निर्माण सामग्री क्षेत्र तेज़ी से विस्तार के चरण में प्रवेश कर रहा है। उत्पादन क्षमता में निरंतर वृद्धि और घरेलू मांग के स्थिर बने रहने से इस क्षेत्र को मजबूती मिल रही है। उद्योग आकलन के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2025 में भारत का स्टील उत्पादन 160 मिलियन टन को पार कर चुका है, जबकि 2030 तक स्थापित क्षमता के 300 मिलियन टन के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। इसी तरह, बुनियादी ढाँचे और आवास क्षेत्र में लगातार बनी गति के चलते सीमेंट क्षमता में भी समानांतर विस्तार देखा जा रहा है। जैसे-जैसे क्षमता विस्तार तेज़ हो रहा है, उद्योग का फोकस अब केवल उत्पादन बढ़ाने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इस बढ़े हुए पैमाने को बाज़ार तक कितनी कुशलता से पहुँचाया जाए, इस पर भी केंद्रित हो रहा है।  उद्योग अनुमान बताते हैं कि वित्त वर्ष 2026 में भारत में तैयार स्टील की खपत लगभग 162 मिलियन टन रही, जिसमें से करीब 50 मिलियन टन स्टील ट्रेड आधारित चैनलों—जैसे डीलर, डिस्ट्रिब्यूटर, स्ट...

19 जनवरी 2026 को इंफोसिस के इंजीनियरों का बंकरमैन हाउस में होगा दौरा

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  वायुमंडल के विशेषज्ञ बंकरमैन मेजर जनरल डॉक्टर श्रीपाल ने इंफोसिस कार्यालय में अपनी  बंकरमैन टेक्नोलॉजी ऑफ़ डायरेक्ट कार्बन कैप्चर एट नेगेटिव कॉस्ट का प्रदर्शन क्र बाद बताया इंफोसिस की टेक्निकल टीमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपनी बिल्डिंग्स और AC प्लांट्स में एनर्जी सेविंग्स में पहले से ही बहुत अच्छा काम कर रही हैं। लेकिन बंकरमैन टेक्नोलॉजी ऑफ़ डायरेक्ट कार्बन कैप्चर एट नेगेटिव कॉस्ट (DCCNC) के इंटीग्रेशन से, वे अपनी एनर्जी सेविंग्स को कम से कम 20% से 40% या उससे भी ज़्यादा बढ़ा पाएंगे। इसलिए, यह तय हुआ कि पहले उनकी किसी एक बिल्डिंग में एक छोटा पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाए और टेस्ट रिजल्ट्स रिकॉर्ड किए जाएं। इस पायलट प्रोजेक्ट के रिजल्ट्स के आधार पर इस सॉल्यूशन को बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी लागू किया जा सकता है। इंफोसिस के एक्सपर्ट्स को भी बंकरमैन हाउस, नई दिल्ली में वहां इंस्टॉल किए गए बंकरमैन सिस्टम्स और उनके परफॉर्मेंस और टेस्ट रिजल्ट्स को देखने के ल...

निधि अग्रवाल और फेम नीलम गिरी ने चुना इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का 50 लाख का बम्पर ड्रॉ विजेता

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट द्वारा प्रस्तुत “इंडियाज़ बिगेस्ट फेस्टिव ऑफर” के तहत आयोजित 1 करोड़ रुपये के कैश प्राइज़ बम्पर ड्रॉ का ग्रैंड फिनाले समारोह नई दिल्ली में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 50 लाख रुपये के नकद इनाम के विजेता की घोषणा की गई। इस बहुप्रतीक्षित बम्पर ड्रॉ का चयन अभिनेत्री निधि अग्रवाल एवं अभिनेत्री व बिग बॉस 19 फेम नीलम गिरी द्वारा किया गया। कूपन नंबर 25333749 को 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़ प्राप्त हुआ। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट लंबे समय से ग्राहकों के साथ मजबूत रिश्ते और उच्च स्तर की ग्राहक संतुष्टि के लिए जाना जाता है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कम समय में ही कंपनी ने उपभोक्ताओं का विश्वास जीत लिया है। इस मौके पर अभिनेत्री निधि अग्रवाल और नीलम गिरी ने विजेता को बधाई देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर्स और इनामों के ज़रिये लगातार खुश करता आ रहा है। उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे ...

सर्किल ऑफ़ क्रस्ट ने नई दिल्ली के उत्तम नगर में किया ग्रैंड ओपनिंग

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  सर्किल ऑफ़ क्रस्ट, एक तेज़ी से बढ़ता पिज़्ज़ा ब्रांड है जो अपने “पिज़्ज़ा बट बेटर” के वादे के साथ भारत में पिज़्ज़ा खाने के तरीके को बदल रहा है। यह गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के उत्तम नगर में एक शानदार ग्रैंड ओपनिंग के साथ ऑफिशियली शुरू हुआ। यह लॉन्च दिल्ली में ब्रांड के तेज़ी से फैलने का एक और रोमांचक चैप्टर है, जिससे भारत और दुबई सहित इंटरनेशनल लेवल पर इसकी मौजूदगी और मज़बूत होगी। ओपनिंग डे पर लोकल लोग, परिवार, स्टूडेंट और खाने के शौकीन युवा मौजूद थे, जिन्हें सर्किल ऑफ़ क्रस्ट के हाथ से बने पिज़्ज़ा का पहला एक्सक्लूसिव बाइट मिला। यह जगह वाइब्रेंट, वेलकमिंग और पूरी तरह से आस-पड़ोस के लोगों के लिए डिज़ाइन की गई थी। बोल्ड फ्लेवर से लेकर इंस्टाग्राम-वर्दी प्रेजेंटेशन तक, मेहमानों ने एक ऐसा मेन्यू देखा जिसमें क्वालिटी इंग्रीडिएंट्स, क्रिएटिव फ्लेवर कॉम्बिनेशन और क्लासिक पिज़्ज़ा फेवरेट का मॉडर्न ट्विस्ट शामिल है। इस उत्साह को शेयर करते हुए, सर्किल ऑफ़ क्रस्ट क...

तकनीक-आधारित परिवहन सेवाओं ने घटाया MSMEs का लॉजिस्टिक्स खर्च

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  सेंटर फॉर डिजिटल इकोनॉमी पॉलिसी रिसर्च (C-DEP) ने IIT दिल्ली के साथ मिलकर “स्टडी ऑफ टेक्नोलॉजी-एनेबल्ड इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स फॉर MSMEs” शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए लॉजिस्टिक्स खर्च और दक्षता में सुधार करने में तकनीक-आधारित माल परिवहन सेवाओं की भूमिका का आकलन करती है। यह रिपोर्ट संसद सदस्य और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल और स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक श्री अश्विनी महाजन द्वारा जारी की गई। MSMEs भारत की जीडीपी में लगभग 30% और औद्योगिक उत्पादन में 45% का योगदान देते हैं, फिर भी उन्हें शहर के भीतर माल ढुलाई में परिवहन के भारी खर्च, वाहनों की अनुपलब्धता और सामान भेजने में देरी जैसी निरंतर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। MSMEs और तकनीक-आधारित परिवहन सेवा प्रदाताओं के साक्षात्कार और डेटा विश्लेषण के आधार पर, अध्ययन में पाया गया है कि ये डिजिटल सेवाएं अब छोटे व्यवसा...

6th वीमेन प्रेस्टीज अवार्ड्स 2026 में साज पाराशर, अर्चना शुक्ला और अरुण शर्मा सम्मानित

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित श्रीलंका उच्चायोग में लायंस क्लब दिल्ली वेज एवं राजस्थानी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 6th वीमेन प्रेस्टीज अवार्ड्स 2026 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत, श्रीलंका सहित विभिन्न देशों के गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता तथा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना रहा। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा साज पाराशर, ‘क्लिक लम्हे’ की संस्थापक अर्चना शुक्ला तथा ‘टीम लक्की हिन्दुस्तान’ के संस्थापक अरुण शर्मा “लक्की हिन्दुस्तानी” को उनके उत्कृष्ट, प्रेरणादायी एवं समाजहितकारी कार्यों के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई...

विश्व पुस्तक मेला 2026 में नोशन प्रेस ने रचनात्मकता को लगाए पंख

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  एशिया के अग्रणी सेल्फ पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म नोशन प्रेस ने नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे विश्व पुस्तक मेला 2026 में रचनात्मकता की नई लहर चलाई है। प्रेस यहां कहानियों की ताकत और स्वतंत्र प्रकाशन की महत्ता का जश्न मना रहा है। किताबों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने और उभरते लेखकों को सशक्त करने के मजबूत मिशन के साथ नोशन प्रेस ने प्रकाशन को सभी के लिए आसान पहुंच में लाने वाले टाइटल्स एवं इनोवेशन टूल्स को प्रदर्शित किया है। प्रिंट और ईबुक, दोनों फॉर्मेट में 1,20,000 से ज्यादा किताबों के प्रकाशन को सक्षम बनाते हुए नोशन प्रेस ने हॉल 5 में अपने स्टॉल पर अपने सबसे लोकप्रिय टाइटल्स एवं क्यूरेटेड कामों का कलेक्शन प्रदर्शित किया है। इस शोकेस से विविध आवाजों को निखारने और अलग-अलग पीढ़ियों के बीच पढ़ने की संस्कृति को प्रोत्साहन देने की प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता झलकती है। बाल साहित्य से लेकर बड़े लोगों को पसंद आने वाले फिक्शन एवं नॉन-फिक्शन तक, इसके डिस्प्ले में ऐसी कहानियां नजर आ ...

13 मार्च से इंदौर में होगा सनातन प्रीमियर लीग का आयोजन

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 17 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  आज की तेज रफ्तार जिंदगी में युवा खेल, तकनीक और आधुनिक सोच की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बदलाव के बीच कई युवा अपनी सांस्कृतिक जड़ों और जीवन मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। इसी चिंता को समझते हुए धर्मगुरुओं के सानिध्य में भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी सशक्त बनाना है। आयोजकों का मानना है कि खेल के जरिए युवाओं तक सकारात्मक संदेश सबसे प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है। भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) का आयोजन 13, 14 और 15 मार्च 2026 को इंदौर में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन SANATAN CRICKET CLUB LLP द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय गौरव क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आयोजित होगी। इस टूर्नामेंट को श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होग...