प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 48 घंटे का अखंड पाठ

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 16 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर 2025 पर उनको बधाई एवं 2029 में फिर से प्रधानमंत्री बनने काभगवान से प्रार्थना करने के लिए 48 घंटे का अखंड पाठ जंगपुरा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने आरम्भ किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया यह अखंड पाठ उनके जन्मदिन तक चलता रहेगा अखंड पाठ की सम्पति और प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2025 पर गरीबों को उनकी जरूरतओं की चीजें वितरित किया जाएगा। तरविंदर सिंह मारवाह ने आगे कहा हम प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करेंगे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर किया जाये। साथ ही एक सवाल के जबाब में तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा बिहार में कोंग्रेश द्वारा प्रधानमंत्री जी की माँ का जो अपमान किया उसके लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।