संदेश

सितंबर 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 48 घंटे का अखंड पाठ

चित्र
   शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 16 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर 2025 पर उनको बधाई एवं 2029 में फिर से प्रधानमंत्री बनने काभगवान से प्रार्थना करने के लिए 48 घंटे का अखंड पाठ जंगपुरा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने आरम्भ किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया यह अखंड पाठ उनके जन्मदिन तक चलता रहेगा अखंड पाठ की सम्पति और प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2025 पर गरीबों को उनकी जरूरतओं की चीजें वितरित किया जाएगा। तरविंदर सिंह मारवाह ने आगे कहा हम प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करेंगे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर किया जाये। साथ ही एक सवाल के जबाब में तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा बिहार में कोंग्रेश द्वारा प्रधानमंत्री जी की माँ का जो अपमान किया उसके लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने जी एस टी 2 रिफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 16 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की 27वी वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग और तीसरी एग्जीक्यूटिव बॉडी मीटिंग हुआ सम्पन्न जिसमें प्रमुख तौर पर ललित जैसिंघ ने जी एस टी 2 रिफॉर्म के होने पर कहा एस टी 2 रिफॉर्म में 5 और 12 प्रतिशत के 2 स्लेब करने से अब चीजे और सस्ती हो जाएंगी जिससे आम आदमी को सस्ता समान मिलेगा इसलिए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने जी एस टी 2 रिफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद एवम आभार देने के लिए प्रस्ताव पारित किया। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक दिल्ली में आयोजित की गई सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया था छत्तीसगढ़ से सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने राष्ट्रीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जी धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जीएसटी रिफॉर्म में 90%वस्तु की टैक्स कम की गई सभी घरेलू वस्तु अब कम दर में मिलेगी सभी ने एक मत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया साथ में ललित जैसिंघ का सम्मान भी किया गया लगातार छत्तीसगढ़ में जनहि...

आईरिस होम फ्रैग्रेंसेस ने एरोमाथेरेपी मार्केट में रखा कदम, पेश किए प्राकृतिक वेलनेस समाधान

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 16 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  साइकिल प्योर अगरबत्ती के घराने से जुड़ा प्रीमियम ब्रांड आईरिस होम फ्रैग्रेंसेज ने तेजी से बढ़ते एरोमाथेरेपी सेगमेंट में अपनी एंट्री की घोषणा की है। ब्रांड ने अपने नए एरोमापैथी लाइन इलाज को लॉन्च किया है, जो 78 साल की पारिवारिक विरासत पर आधारित है। यह कलेक्शन श्वसन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, ताजगी और ऊर्जा प्रदान करता है और तनाव कम करने में मदद करता है।आइरिस का यह एरोमापैथी रेंज पारंपरिक उपचार विधियों और आधुनिक वेलनेस आवश्यकताओं को मिलाकर तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित, असरदार और आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना है, जो रोज़मर्रा की जीवन में संतुलन, आराम और ऊर्जा वापस लाने में मदद सहायता करें।यह रेंज सात प्रमुख सुगंधों में उपलब्ध है, जिन्हें उनके विशेष थैरेपीयूटिक लाभों के आधार पर चुना गया है।ये सुगंध हैं लैवेंडर आराम और गहरी नींद के लिए, यलंग-यलंग मूड बेहतर करने और चिंता घटाने के लिए, यूकेलिप्टस श्वसन स्वास्थ्य के ...