संदेश

सितंबर 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाबार्ड दिल्ली ने ‘भौगोलिक संकेत (GI) आधारित आजीविका का मनाया उत्सव

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत में 15 सितंबर 2003 को भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 (जीआई अधिनियम) के लागू होने पर एवं भौगोलिक संकेतकों (Geographical Indications - GI) के शुभारंभ की स्मृति में, नाबार्ड नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय ने भौगोलिक संकेतक (GI) दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का थीम था “परंपरा का संरक्षण, GI के माध्यम से आजीविका का संवर्धन”, जो भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर और ग्रामीण आजीविका को समृद्ध एवं सशक्त बनाने में GI की परिवर्तनकारी क्षमता को रेखांकित करता है। इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्य अतिथियों में श्री देबाशीष मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई; डॉ. राजनीकांत, पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता एवं GI विशेषज्ञ; श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक एवं संयोजक SLBC; डॉ. हरगोपाल यंद्रा, प्रबंध निदेशक, NABCONS; श्री जीजी मामेन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, SaDhan; श्री वीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, उत्तर क्षेत्र, हस्तशिल्प कार्यालय भारत सरकार; श्रीमती अदिति ग...

Housing.com का 30+ शहरों में भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्रॉपर्टी फेस्टिवल लॉन्च

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत के अग्रणी रियल एस्टेट टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक आयोजन मेगा होम उत्सव 2025 की घोषणा की है। यह नौवाँ संस्करण 10 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिससे खरीदारों को पूरे देशभर में विशेष प्रॉपर्टी डील्स का विस्तारित अवसर मिलेगा। त्योहारी खरीदारी के इस खास मौसम में, Housing.com एक पूर्ण डिजिटल इवेंट के रूप में आवासीय संपत्तियों और निवेश अवसरों का विशाल संग्रह प्रस्तुत करेगा। इस आयोजन में 3,800 से अधिक डेवलपर्स और चैनल पार्टनर्स हिस्सा ले रहे हैं, और यह मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता सहित 30+ शहरों को कवर करेगा। पिछले वर्ष मेगा होम उत्सव ने 53 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ा था, जबकि हाउसिंग न्यू होम 2025 ने भी इसी स्तर की भागीदारी दर्ज की। मेगा होम उत्सव-2025 इस वर्ष 55 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुँचने की उम्मीद के साथ Housing.com की नेतृत्वकारी स्थिति को और मज...

देशभक्ति गीत सिर्फ शुरुआत है यात्रा अभी बाकी है : विकास जैन

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  गीतकार और गायक विकास जैन ने अपने गानों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी योजनाओं को सुरों में पिरोया, तो इन गीतों ने केवल श्रोताओं के कानों में ही नहीं, बल्कि उनके दिलों में भी गहरी छाप छोड़ी। मेरा स्वाभिमान है मोदी, भारत की जान है मोदी यह गीत केवल एक पंक्ति नहीं, बल्कि कार्यकर्त्ता की भावना का प्रतीक बन गया, जो नरेंद्र मोदी को देश की नई दिशा और पहचान मानते हैं। इस गीत के चलते विकास जैन ने भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े मंचों पर अपनी गायकी का जादू बिखेरा। अमित शाह के मंच से गूंजा गीत - जिसने भारत की नारी का स्वाभिमान जगाया है…” जिसने हर देश के प्रधानमंत्री को गीता का उपहार दिया है…” जिसने योग को विश्व पटल पर अंकित किया है…” जब अमित शाह के मंच से विकास जैन की आवाज में पीएम मोदी के कार्यों को समर्पित  ये गीत गूंजा, तो विशाल जनसमूह अचानक शांत हो गया। गीत के बोल मानो हर श्रोता के दिल की धड़कन से जुड़ गए। इस अद्भुत क्षण को विकास जैन आज भी अपने जीवन का सबसे बड...

पेटीएम ट्रैवल ने शुरू किया महा कार्निवल सेल

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  पेटीएम (वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड), भारत का फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर, एमएसएमई और एंटरप्राइजेज को सेवाएं देने वाला, और मोबाइल पेमेंट्स, क्यूआर कोड व साउंडबॉक्स का अग्रणी, ने महा कार्निवल सेल की घोषणा की है। इसके तहत त्योहारी सीजन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट व बस बुकिंग पर यात्रियों को 20% तक की बचत मिलेगी। फ्लाइट और बसों के अलावा, पेटीएम ट्रैवल ट्रेन यात्रा को भी अधिक लाभदायक बना रहा है। ट्रेन बुकिंग पर यूपीआई से भुगतान करने पर कोई गेटवे शुल्क नहीं लगेगा और फ्री कैंसलेशन सुविधा के साथ तुरंत फुल रिफंड मिलेगा। यात्री लाइव रनिंग स्टेटस और पीएनआर जैसी रियल-टाइम जानकारी पा सकेंगे। वहीं, टिकट एश्योर सेवा यात्रियों को पास के स्टेशन या लचीली यात्रा तिथियों जैसे स्मार्ट विकल्पों के जरिए कन्फर्म टिकट सुरक्षित करने में मदद करती है। पेटीएम ट्रैवल अपनी सेवाओं का विस्तार कर हर चरण की यात्रा में सहयोग कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने ट्रैवल पास पेश किया है, जो फ्रीक्वें...

गेल को मिला दो स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  गेल (इंडिया) लिमिटेड को संस्थागत श्रेणी में दो स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कंपनी को कॉर्पोरेट गवर्नेंस और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिवनेस के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले। गेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से यह अवॉर्ड विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में ग्रहण किए। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी, सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव श्री के मोसेस चालई, स्कोप के महानिदेशक श्री अतुल सोबती और स्कोप के चेयरमैन श्री के.पी. महादेवस्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड का आयोजन स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (SCOPE) द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य भारत के सार्वजनिक उपक्रमों की उपलब्धियों और योगदान को सम्मानित करना है। यह सम्मान गेल की कॉ...