नाबार्ड दिल्ली ने ‘भौगोलिक संकेत (GI) आधारित आजीविका का मनाया उत्सव

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत में 15 सितंबर 2003 को भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 (जीआई अधिनियम) के लागू होने पर एवं भौगोलिक संकेतकों (Geographical Indications - GI) के शुभारंभ की स्मृति में, नाबार्ड नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय ने भौगोलिक संकेतक (GI) दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का थीम था “परंपरा का संरक्षण, GI के माध्यम से आजीविका का संवर्धन”, जो भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर और ग्रामीण आजीविका को समृद्ध एवं सशक्त बनाने में GI की परिवर्तनकारी क्षमता को रेखांकित करता है। इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्य अतिथियों में श्री देबाशीष मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई; डॉ. राजनीकांत, पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता एवं GI विशेषज्ञ; श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक एवं संयोजक SLBC; डॉ. हरगोपाल यंद्रा, प्रबंध निदेशक, NABCONS; श्री जीजी मामेन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, SaDhan; श्री वीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, उत्तर क्षेत्र, हस्तशिल्प कार्यालय भारत सरकार; श्रीमती अदिति ग...