दिलसे ने एनसीपीए में किया भावनात्मक रंगमंचीय आगाज़

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 23 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), मुंबई। भारत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की दुनिया में एक नई शुरुआत करते हुए ‘दिलसे’ – द हैपिनेस कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड का अनूठा ब्रांड आज मुंबई के प्रतिष्ठित एनसीपीए (एक्सपेरिमेंटल थिएटर) में लॉन्च किया गया। ‘दिलसे’ देश का पहला एक्सपीरिएंसेज़-टू-कंज़्यूमर (E2C) ब्रांड है, जिसकी शुरुआत एक अत्यंत भावनात्मक और प्रभावशाली लाइव थिएटर परफॉर्मेंस से हुई। दिलसे द लव थिएटरिकल नाम वाले इस दो घंटे के परफॉर्मेंस को पारंपरिक ब्रांड लॉन्च से अलग रखते हुए एक दिल छू लेने वाली कलात्मक यात्रा के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसमें मौलिक कविताएं, लाइव संगीत, थिएटर शैली की कहानी कहने की कला और सिनेमा जैसे दृश्य एक साथ बुने गए थे – जो दर्शकों को भावनाओं की गहराई में डुबो देने वाला अनुभव रहा। इस शो की परिकल्पना और लेखन हर्षवर्धन चौहान ने किया, जो मंच पर सूत्रधार की भूमिका में भी नज़र आए। उनकी आवाज़, उनकी कविताएं और उनके संवादों ने थिएटर, संगीत और दृश्य कला को एक साथ पिरोते हुए दर्शकों को एक भावनात्मक...