संदेश

जुलाई 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंधु समाज दिल्ली 16 जुलाई से भगवान झूलेलाल का चालीहा कार्यक्रम मनाएगा

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) 16 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक पुराना राजेंद्र नगर, दिल्ली में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान श्री झूलेलाल जी की आराधना में 40 दिनों तक चलने वाले चालीहा कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इसकी जानकारी सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दिया उन्होंने आगे कहा 16 जुलाई 2025 से रोजाना शाम 7 बजे से 8 बजे तक सिंधु भवन के झूलेलाल मंदिर में भक्तजन भगवान झूलेलाल जी की आराधना करेंगे।  इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महासचिव श्री नरेश कुमार बेलानी ने पत्रकारों को बताया 16 जुलाई 2025 को भगवान झूलेलाल जी का चालीहा कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती बांसुरी स्वराज सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होने की संभावना है। श्री नरेश कुमार बेलानी ने पत्रकारों को आगे बताया इस कार्यक्रम में हमने क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती बांसुरी स्वराज सहित भाजपा के अन्य...

मीडिया प्रेस क्लब ने श्री जितिन निश्चल और श्रीमती रुचि निश्चल को किया सदस्य्ता प्रदान

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  मीडिया प्रेस क्लब भारतीय समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक्स  मीडिया और उनके पाठक एवं दर्शकों से बेहतर सम्बन्ध बनाने एवं सभी के हित में काम करने वाली संस्था के अध्यक्ष माननीय श्री अशोक लालवानी के मार्गदर्शन में श्री जितिन निश्च एवं श्रीमती रुचि निश्चल को मीडिया प्रेस क्लब की सदस्यता प्रदान किया है। इनकी सदस्यता प्रदान होने से  लोक + तंत्र को मजबूती मिलेगी क्योंकि समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया ही एकमात्र साधन है जो लोक + तंत्र को आपस में जोड़कर एक दूसरे से बेहतर सम्बन्ध बनाने में सहयोग करता है।

विश्व जागृति मिशन ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 का किया भावपूर्ण समापन

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  दिल्ली में 7 से 10 जुलाई तक चला गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 का समापन आज भाव और भक्ति के साथ हुआ। विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित यह चार दिन का कार्यक्रम शक्ति टेंट (द गोल्डन डेकोर), सेक्टर 12, रोहिणी में हुआ। इसमें देश-विदेश से हजारों लोग शामिल हुए – श्रद्धालु, साधक और संत, सभी अपने गुरु के दर्शन और आशीर्वाद के लिए आए। सुधांशु जी महाराज और डॉ. आर्चिका दीदी की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को बेहद खास बना दिया। हर दिन में कुछ नया और आत्मा को छू जाने वाला अनुभव रहा – मंत्र जाप, ध्यान, प्रवचन और गुरु दीक्षा जैसी दिव्य अनुभूतियाँ हुईं। समापन के मौके पर सुधांशु जी महाराज ने कहा,देश तभी आगे बढ़ेगा जब उसके बच्चों में अच्छे संस्कार होंगे। बच्चों को मंदिरों से जोड़ें, धर्म से जोड़ें। पहले देश में पाँच लाख गुरुकुल थे, जो बंद हो गए, अब समय आ गया है कि उन्हें दोबारा शुरू करें। हमारी परंपराएँ ही हमारा भविष्य हैं। डॉ.आर्चिका दीदी ने कहा जिसे सच्चे गुरु की शरण मिल जाती है, उसे कोई ...

सम्पूर्ण गीत देने की रुचि ने बना दिया मुझको सिंगर : द विजै (विकास जैन)

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  सफर का ही था मैं सफर का ही रहा मैं.... ये सिर्फ लाइनें नहीं बल्कि गीतकार और गायक विकास जैन (द वीजै) के जीवन की पूरी कहानी है। एक अच्छे समर्थ बनिया परिवार से आना वाले विकास जैन स्कूल से ही संगीत के दीवाने थे। स्कूल में  अंताक्षरी हो या गायिका का कार्यक्रम न सिर्फ विकास जैन हिस्सा लेते थे, बल्कि उनकी मधुर आवाज लोगों के दिलों पर एक खास छाप छोड़ती थी। समय के साथ स्कूलिंग और अंताक्षणी का दौर खत्म हो गया, लेकिन विकास जैन के गानों का जनून खत्म नहीं हुआ। व्यापारी परिवार से आने के कारण विकास जैन की कभी खुद से ये उम्मीद नहीं थीं कि वो एक प्लेबैक सिंगर बनेंगे और बड़ा नाम कमाएंगे। गायकी के प्रति उनके जुनून को एक समय एक रोशनी की किरन मिली, जब उन्होंने एक अखबार में टी-सीरिज के स्टूडियो में श्रीमान संजय विद्यार्थी जी से एक वर्कशॉप लेने का विज्ञापन पढ़ा। अखबार के आर्टिकल को पढ़ने के बाद विकास जैन ने क्लासिकल सिंगिंग सीखना शुरू किया। उनके लिए क्लासिकल सिंगिंग की शुरुआत काफी मुश्...

दिल्ली के अस्पतालो में एसटीपी प्रणाली को समाप्त किया जाए : डॉ.प्रेम अग्रवाल

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  नेशनल मेडिकल फोरम और दिल्ली हॉस्पिटल फोरम के अध्यक्ष, संजीवन अस्पताल के चेयरमैन डॉ.प्रेम अग्रवाल ने राजधानी के अस्पतालों पर जबरन थोपे जा रहे अव्यवस्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी सिस्टम को लागू करने के सरकारी दबाव पर  कड़ा विरोध प्रकट किया है  डॉक्टर अग्रवाल ने कहा यह प्रणाली पूरी तरह से गैर-ज़रूरी है, अगर इस  प्रणाली को लागू किया जाता है  तो अस्पताल प्रबंधन के अलावा डॉक्टरों और स्टाफ कर्मियों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा है। उन्होंने बताया सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा  2016 में लागू की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली के निजी अस्पतालों में लागू केन्द्रीय एसटीपी सिस्टम सुरक्षित और पर्याप्त हैं, इससे ट्रीटमेंट के बाद अस्पतालों का जल रिसायकल होता है और यह सिस्टम पूरी तरह से सभी सुरक्षा नियमो पर भी खरा उतर सका है लेकिन ना जाने क्यों दिल्ली के सभी अस्पतालों को अपने-अपने यहां एसटीपी लगाने को मजबूर किया जा रहा है। यह प्रक्रिया कही भी सफ...

कशिका कपूर और उल्का गुप्ता ने निकाला इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के 50 लाख रुपये के पुरस्कारों का ड्रॉ

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  ग्राहकों के साथ अटूट रिश्ते और संतुष्टि की विरासत के लिए जाने जाने वाले देश के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने 9 जुलाई को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार बांटे। इसके लिए राजौरी गार्डन स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के विशाल स्टोर पर पुरस्कार के समर सीज़न स्पेशल ड्रॉ का आयोजन किया गया। इस गर्मी के मौसम में समर ड्रॉ ऑफर के तहत 50 लाख रुपये के पुरस्कार के लिए अभिनेत्री कशिका कपूर और अभिनेत्री उल्का गुप्ता ने लकी विजेताओं के कूपन निकाले। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ये अपनी तरह का अनूठा ऑफर है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट की 100 फीसद ग्राहक संतुष्टि प्राप्त करने की गहरी रुचि और प्रयास के तहत इस तरह के आयोजन ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों का दिल जीत लिया है। 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के तहत 5 विजेताओं को 10-10 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे। इस लक्की ड्रा में कूपन संख्या – 25097172, 25256966, 25217496, 25005373, और 25244259 ने 10-10 लाख रुपये जीते। इस अवसर पर अभिनेत्री...

दिल्ली पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष पारुल सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से किया मुलाकात

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। दिल्ली राज्य पैरा ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पारूल सिंह आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने रक्षा मंत्री को उनके 74वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आगामी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 को लेकर विस्तार से चर्चा की। गौरतलब है कि लखनऊ में जन्मीं पारूल सिंह दिल्ली पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष भी हैं ।। पारुल सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 के बीच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। यह आयोजन भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट होगा, जिसमें 100 से अधिक देशों से 1,000 से अधिक खिलाड़ी 186 पदक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। राजनाथ सिंह ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति की पुष्टि करते हुए यह भी आश्वासन दिया कि रक्षा मंत्रालय और उसके स्वास्थ्य कार्यक्रम चैंपियनशिप को सफल बनाने...

इंडिया हेल्थ 2025 का उद्घाटन, हेल्थकेयर क्षेत्र को मिली नई रफ्तार

चित्र
  शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शनिवार 12 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत मंडपम, नई दिल्ली में इंडिया हेल्थ एग्ज़िबिशन 2025 के दूसरे संस्करण की भव्य शुरुआत हुई। इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय आयोजन 13 जुलाई तक चलेगा। यह कार्यक्रम देश में हेल्थकेयर और मेडिकल टेक्नोलॉजी (मेडटेक) सेक्टर की तेज़ी से बढ़ती ज़रूरतों और संभावनाओं को दर्शाता है। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025–26 में इस क्षेत्र में नौकरियों में 15–20% की बढ़ोतरी होगी, जो इस बात का संकेत है कि तकनीक-आधारित हेल्थकेयर समाधानों की मांग लगातार बढ़ रही है और स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नोलॉजी का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र शर्मा (प्रबंध निदेशक व संस्थापक सीईओ, AMTZ), डॉ. गिरधर ज्ञानी (महानिदेशक, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया), श्री राजीव नाथ (एमडी, हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइस लिमिटेड और फोरम कोऑर्डिनेटर, AIMED), सुश्री वीणा कोहली (सीईओ, वेंगार्ड ड...