65-वर्षीय बुजुर्ग मरीज की टोटल नी रिप्लेसमेंट हुआ

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 12 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फोर्टिस हॉस्पीटल शालीमार बाग के डॉक्टरों ने 65-वर्षीय बुजुर्ग महिला की टोटल नी रिप्लेसमेंट (टीकेआर) सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया और इस दौरान, करीब 250 ग्राम वजन के 32 अन्य (इंट्रा-आर्टिक्युलर) पिंडों को भी निकाला। यह ग्लोबल ऑर्थोपिडिक प्रेक्टिस में दर्ज किया गया अपनी तरह का दुर्लभ मामला है। इस जटिल सर्जरी को डॉ (प्रोफे.) अमित पंकज अग्रवाल, प्रिंसीपल डायरेक्टर एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट, फोर्टिस बोन एंड ज्वाइंट इंस्टीट्यूट, फोर्टिस शालीमार बाग के नेतृत्व में पूरा किया गया और 6 दिन बाद मरीज को स्थिर अवस्था में अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मरीज लगातार घुटनों के दर्द से पीड़ित थी और पिछले कई वर्षों से उनके जोड़ों में विकार भी पैदा हो गए थे। ऐसे में रोज़मर्रा की सामान्य गतिविधियों को भी स्वयं करना उनके लिए लगभग असंभव हो चला था क्योंकि उनके जोड़ों में काफी अकड़न और अस्थिरता पैदा हो चुकी थी। फोर्टिस शालीमार बाग में भर्ती कराने और प्री-ऑपरेटिव एक्स-रे से पता चला कि उनके जोड़ो...