इंडिया वेड्स विद शॉपर्स स्टॉप ने भव्य फैशन शो के ज़रिए शादी के मौसम का जश्न मनाया
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , रविवार 2 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम फ़ैशन, ब्यूटी और गिफ्टिंग के सबसे बड़े डेस्टिनेशन, शॉपर्स स्टॉप ने आज नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एम्बिएंस मॉल में अपने फ्लैगशिप कैंपेन, 'इंडिया वेड्स विद शॉपर्स स्टॉप' के तहत एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया और इस अवसर पर अपने बिल्कुल नए वेडिंग कलेक्शन को लॉन्च किया। फैशन की दुनिया के दिग्गज मार्क रॉबिन्सन द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस कार्यक्रम में लुई फिलिप वार्डरोब पार्टनर और एम्बिएंस मॉल वेन्यू पार्टनर थे। इस आयोजन ने फैशन, ख़ास अंदाज़ और कहानी बयां करने की कला के ज़रिये भारतीय शादियों की रौनक को बखूबी पेश करते हुए उसमें जान डाल दी। इंडिया वेड्स विद शॉपर्स स्टॉप' सचमुच आज के जमाने की भारतीय शादियों का जश्न है, जो उन खुशियों, रंगों और आपसी मेलजोल को दर्शाता है जो इसकी पहचान हैं। यह कैंपेन शादी के फैशन को सिर्फ दूल्हा-दुल्हन तक सीमित नहीं रखता है, बल्कि इसमें उन सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को भी अहमियत देता है जो हर उत्सव को खास बनाते हैं। यह शो...