डीएचएल एक्सप्रेस के वार्षिक राखी एक्सप्रेस अभियान के अंतर्गत विशेष छूट
_page-0001.jpg)
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 1 अगस्त 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गुरूग्राम। अंतर्राष्ट्रीय एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में अग्रणी डीएचएल एक्सप्रेस ने अपनी वार्षिक त्योहार विशेष सेवा ‘राखी एक्सप्रेस’ की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य रक्षाबंधन पर्व के इस विशेष अवसर पर परिवारों को जोड़ना और दूरियों को मिटाना है। इस पहल के तहत ग्राहकों को आकर्षक छूट दी जा रही है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय राखी और गिफ्ट शिपमेंट्स पर शुल्क ₹3,099* से शुरू होता है। यह ऑफर देशभर में डीएचएल के 700 से अधिक रिटेल आउटलेट्स और इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 9 अगस्त 2025 तक मान्य है। जो ग्राहक स्टोर पर जाकर यह सेवा लेना चाहते हैं, वे बुकिंग के समय RAKHIGIFTS प्रोमो कोड का उपयोग करके छूट प्राप्त कर सकते हैं।रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच स्नेह और एक-दूसरे की सुरक्षा का वचन निभाने का उत्सव है। आज की वैश्विक दुनिया में, शिक्षा, करियर या जीवनशैली से जुड़े कारणों से परिवार के सदस्य अक्सर अलग-अलग देशों में बसे होते हैं, जिससे रक्षाबंधन जैसे त्योहार साथ मिलकर मनाना कठिन हो जाता है। ऐसे में डीए...