एडवांस बोन टिश्यू डैमेज से पीड़ित 125 किलोग्राम मरीज की फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला में हुई हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 24 जुलाई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला रोड, नई दिल्ली में 125 किलोग्राम वजन के 58-वर्षीय मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट (पूर्ण कूल्हा प्रत्योरोपण) सर्जरी को सफलतापूर्वक किया गया। मरीज पिछले तीन वर्षों से दाएं कूल्हे में दर्द से परेशान थे। उन्हें यह तकलीफ एक दुर्लभ किस्म के रोग – एवास्क्युलर नेक्रोसिस के कारण थी, इस गंभीर मेडिकल कंडीशन में ब्लड सप्लाई में कमी होने के कारण बोन टिश्यू मृत होने लगते हैं। डॉ कौशल कांत मिश्रा, डायरेक्टर – ऑर्थोपिडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज की सर्जरी की जो करीब 50 मिनट चली। इसके बाद मरीज की हालत में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और 4 दिन बाद उन्हें स्थिर अवस्था में अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। इस तरह के मामले, भारी वजन वाले मरीजों में हिप रिप्लेसमेंट प्रक्रियाओं से जुड़ी मेडिकल चुनौतियों और सर्जरी के बाद मिली कामयाबी के मद्देनज़र काफी दुर्लभ बन जाते हैं। मरीज 2022 से ही दाएं कूल्हे ...