क्लब एनपीसी, दिल्ली शाखा की मीटिंग सम्पन्न

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 28 जुलाई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),नई दिल्ली। क्लब एनपीसी कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों का समूह है जो पूरे देश में कंस्ट्रक्शन समाज की आवाज़ बनकर सामने आ रहा है। 26 जुलाई को क्लब की दिल्ली शाखा ने पूरे एनसीआर के क्लब की दिल्ली के पीएचडी हाअस ऑफ कॉमर्स में सामूहिक मीटिंग बुलाई। ज्वांइट चैप्टर पार्लियामेंट्री मीटिंग में लुधियाना और ट्राई सिटि क्लब के सदस्य शामिल हुए। मीटिंग में कुल 43 कंट्रस्कशन के लोग शामिल हुए। मीटिंग के चेयर पर्सन श्री योगेश जगतरामका जो कि क्लब के फांउडर मेंमबर और प्रेसीडेंट भी हैं उन्होने बताया कि क्लब को किस दिशा की तरफ आगे काम करना चाहिए जिससे कि मेंमबर्स को सही दिशा मिले और क्लब को लेकर उनका विज़न साफ होक्लब को आगे बढ़ाने वाले वालेंटियर्स की हौसलाअफज़ाई की और आगे बढ़कर समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। क्लब की नेशनल सेक्रट्री रितु भटनागर जी ने पूरे महीने जुलाई में सभी क्लबों द्वारा किये गये कार्यों का लेखाजोखा लिया और आगमी महीने अगस्त माह में कार्यों की तिथियों को निश्चित कराया। क्लब में समाज सेवा और यु...