वायुसेना के तेजस्वी अधिकारी विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी का निधन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पूर्व विंग कमांडर, प्रख्यात विद्वान, कुशल प्रशासक एवं निष्ठावान समाजसेवी विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी (वेटरन) का दिल्ली में दुःखद निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। उनका जीवनकाल (11 जून 1938– 16दिसंबर 2025) राष्ट्रसेवा, ज्ञानार्जन और मानवकल्याण की एक अमिट गाथा रहा। विंग कमांडर जोतवानी ने राष्ट्रसेवा को अपना परम धर्म माना। भारतीय वायुसेना में एक विशिष्ट अधिकारी के रूप में उनकी सेवाएँ अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतिमान थीं। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी उन्होंने सार्वजनिक जीवन की सक्रियता नहीं छोड़ी और शैक्षणिक, प्रशासनिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में ऐतिहासिक योगदान दिया। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में पूर्व राष्ट्रीय आयुक्त (भाषाई अल्पसंख्यक) के रूप में उन्होंने भाषाई विविधता के संरक्षण, अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक नीतियों व कार्यक्रमों का सृजन किया। शिक्षाविद् एवं विद्वान पीएचडीधारी डॉ. जोटवानी गहन...