संदेश

दिसंबर 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वायुसेना के तेजस्वी अधिकारी विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी का निधन

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारतीय वायुसेना के पूर्व विंग कमांडर, प्रख्यात विद्वान, कुशल प्रशासक एवं निष्ठावान समाजसेवी विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी (वेटरन) का दिल्ली में दुःखद निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। उनका जीवनकाल (11 जून 1938– 16दिसंबर 2025) राष्ट्रसेवा, ज्ञानार्जन और मानवकल्याण की एक अमिट गाथा रहा। विंग कमांडर जोतवानी ने राष्ट्रसेवा को अपना परम धर्म माना। भारतीय वायुसेना में एक विशिष्ट अधिकारी के रूप में उनकी सेवाएँ अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतिमान थीं। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी उन्होंने सार्वजनिक जीवन की सक्रियता नहीं छोड़ी और शैक्षणिक, प्रशासनिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में ऐतिहासिक योगदान दिया। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में पूर्व राष्ट्रीय आयुक्त (भाषाई अल्पसंख्यक) के रूप में उन्होंने भाषाई विविधता के संरक्षण, अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक नीतियों व कार्यक्रमों का सृजन किया। शिक्षाविद् एवं विद्वान पीएचडीधारी डॉ. जोटवानी गहन...

फिल्म वृषभा का ट्रेलर लॉन्च, इस क्रिसमस पर होगी रिलीज़

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  कोच्चि।  कोच्चि में 16 दिसंबर को आयोजित एक भव्य समारोह में बहुप्रतीक्षित पैन-इंडियन फिल्म वृषभा का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह कार्यक्रम मोहनलाल के प्रशंसकों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं था। इसी के साथ फिल्म के प्रमोशनल अभियान की आधिकारिक शुरुआत हुई, जिसने क्रिसमस 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक के लिए माहौल तैयार कर दिया है। इस मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकार मोहनलाल, समरजीत लंकेश, रागिनी द्विवेदी और नयन सारिका के साथ निर्देशक नंदा किशोर मौजूद रहे। वहीं निर्माता वरुण माथुर, अभिषेक एस. व्यास और संजय द्विवेदी (ग्रुप CEO एवं CFO, बालाजी टेलीफिल्म्स) की उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया। साल 2025 मोहनलाल के लिए खास साबित हो रहा है। लगातार सफल फिल्मों, पुरस्कारों और वैश्विक पहचान के साथ ‘पावर ऑफ लालेट्टन’ का जादू कायम है। वृषभा का ट्रेलर दो अलग-अलग समय-रेखाओं में बुनी एक भावनात्मक कहानी की झलक देता है, जो पिता और पुत्र के अटूट रिश्ते को केंद्र में रखती है। फिल्म में...
चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844),  गौतमबुद्ध नगर। स्पॉटलाइट द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित इंटर-स्कूल एलुमनी गोल्फ टूर्नामेंट में ला मार्टिनियर, लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 12 दिसंबर 2025 को जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों के पूर्व छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में नौ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों शेरवुड कॉलेज नैनीताल; मेयो कॉलेज अजमेर; द लॉरेंस स्कूल सनावर; मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स सोनीपत; द सिंधिया स्कूल ग्वालियर; बिशप कॉटन स्कूल शिमला; सेंट जोसेफ्स स्कूल नैनीताल; ला मार्टिनियर लखनऊ तथा वेल्हम बॉयज़ स्कूल देहरादून के एलुमनी ने भाग लिया। कुल 108 गोल्फरों की भागीदारी के साथ यह आयोजन एनसीआर के सबसे बड़े और जीवंत एलुमनी खेल आयोजनों में शामिल रहा। कड़े मुकाबले के बाद ला मार्टिनियर लखनऊ ने ओवरऑल टीम चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर उपविजेता रहा। मेयो कॉलेज, ...

वियतजेट ने शुरू किया 3-दिवसीय मेगा सेल, 2026 की यात्राओं के लिए लाखों टिकटों पर 100% तक की छूट

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  वियतनाम की प्रमुख एयरलाइन वियतजेट ने भारतीय यात्रियों के लिए 3-दिवसीय मेगा फ्लैश सेल की घोषणा की है। सीमित अवधि के इस मेगा सेल में 2026 की यात्रा के लिए लाखों हवाई टिकटों पर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 16 दिसंबर रात 10:30 बजे से 19 दिसंबर रात 9:30 बजे (IST) तक उपलब्ध है। यह सेल वियतजेट के पूरे नेटवर्क पर लागू होगी। इसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि से हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग जैसे वियतनाम के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए सीधी उड़ानें शामिल हैं। यात्री www.vietjetair.com या वियतजेट एयर मोबाइल ऐप पर इको टिकट बुक करते समय बिगथैंक्‍स (BIGTHANKS) प्रोमो कोड का उपयोग कर बेस फेयर पर 100% तक की छूट पा सकते हैं (टैक्स और शुल्क अलग होंगे)। यह ऑफर 5 जनवरी से 31 दिसंबर 2026 के बीच की यात्राओं के लिए मान्य है। इसके अलावा, इको यात्रियों को 20 किलो मुफ्त चेक-इन बैगेज (*) और वियतनाम में उपयोग के लिए 500MB हाई-स्पीड डेटा वाला मुफ्त स्‍क...

Koffelo ने भारत में किया NOC कोल्ड ब्रू लॉन्च

चित्र
भारत का पहला अल्ट्रा-फास्ट कोल्ड ब्रू शॉट, पेटेंटेड सुपर ड्रॉप टेक्नोलॉजी से तैयार शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  इनोवेशन, क्राफ्ट और सुविधा पर आधारित नई पीढ़ी के भारतीय कॉफी ब्रांड Koffelo ने NOC लॉन्च किया है। यह भारत का सबसे तेज़ कोल्ड ब्रू लिक्विड शॉट है, जो सिर्फ 5 सेकंड में कैफ़े-स्तरीय कोल्ड ब्रू तैयार करता है। NOC (Nitrogen Over Coffee) — यह नाम इसकी खास हिस्स, फोम और कैस्केड से प्रेरित है। यह एक कॉम्पैक्ट 20 mL का लिक्विड शॉट है, जो तुरंत स्मूद, कैफ़े-स्टाइल कोल्ड ब्रू में बदल जाता है। यह भारत का सबसे तेज़ कोल्ड ब्रू लिक्विड शॉट है, जिसे पेटेंटेड सुपर ड्राप टेक्नोलॉजी से ब्राज़ीलियन और इथियोपियन अरेबिका बीन्स से बनाया गया है। इसे स्वाद और खुशबू के लिए धीमी प्रक्रिया से एक्सट्रैक्ट किया गया है और ताज़गी, स्थिरता और एकरूपता बनाए रखने के लिए सील किया गया है। हर शॉट में 2.4 गुना अधिक प्राकृतिक कैफीन है और केवल 15 कैलोरी होती हैं। लंबी एक्सट्रैक्शन प्रक्रिया के कारण इसमें कोई सिंथेटिक स्टिमुले...

गेल (इंडिया) के सोशल मीडिया फॉलोअर्स 11 लाख के पार

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  देश की अग्रणी ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने डिजिटल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुल फॉलोअर्स की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई है, वहीं गेल के यूट्यूब चैनल ने भी 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि डिजिटल माध्यम से आम नागरिकों के साथ कंपनी के मजबूत होते जुड़ाव को दर्शाती है। बीते एक वर्ष में गेल (इंडिया) लिमिटेड की सोशल मीडिया पहलों के माध्यम से 5 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई गई है। कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर), फेसबुक, लिंक्डइन, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं, तकनीकी नवाचारों और प्राकृतिक गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, बायोगैस, हाइड्रोजन सहित स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ी पहलों की नियमित जानकारी साझा करती रही है। गेल का यूट्यूब चैनल भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस मंच के जरिए प्राकृतिक गैस के विस्तार, सतत विकास, पर्यावरण संरक्ष...

पुलिस ने पकड़ी 74 बाल्टी नकली यूरिया

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  रौनाही टोल प्लाजा के पास सोमवार को यूरिया की 74 बाल्टियां पकड़ी गई। रौनाही थाना प्रभारी लाल चंद्र सरोज ने बताया कि प्रोजेक्ट आई पी इंडिया के अधिकारी टिकेश्वर नाथ झा ने वाहनों में प्रयोग होने वाली नकली यूरिया बेचे जाने की शिकायत की थी। इसके बाद टोल प्लाजा स्थित एक ढाबे पर चौकसी के लिए उपनिरीक्षक बृजेंद्र नाथ मिश्रा और आलोक कुमार को तैनात किया गया। इसी बीच एक वाहन में यूरिया की बाल्टियां बरामद हुई । शिकायतकर्ता के अनुसार सभी में पैक यूरिया की बाल्टियां बरामद हुई। शिकायतकर्ता के अनुसार सभी में पैक यूरिया डूब पाई गई। मामले में रौनही थाना क्षेत्र मीरपुर कांटा निवासी लवकेश कुमार और धुरहेटा निवासी सालिगराम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज  की गई।

राष्‍ट्रपति ने क्रॉम्‍पटन को प्रतिष्ठित नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2025 से किया सम्‍मानित

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  भारत के एक सबसे भरोसेमंद और अभिनव कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल ब्रांड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को ऊर्जा दक्षता के लिए भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में क्रॉम्पटन को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड 2025 प्रदान किया। यह पुरस्‍कार कंपनी के स्टेशनरी स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण के लिए उसके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है। यह पुरस्कार विद्युत मंत्रालय द्वारा ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के माध्यम से प्रदान किया जाता है, इसने क्रॉम्पटन के ऐसे उपकरणों को डिजाइन करने पर दृढ़ फोकस को सम्‍मानित किया है जो ऊर्जा खपत को काफी कम करते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी उत्कृष्टता को मान्यता देती है बल्कि क्रॉम्पटन की राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में भूमिका को भी उजागर करती है। क्रॉम्पटन...

प्रधानमंत्री ने देश के प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों के पुनर्विकास पर विशेष ध्यान दिया : डॉ.वीरेंद्र कुमार

चित्र
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , वीरवार 18 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने डॉ.आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से दिसंबर, 2025 के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण, संवर्धन और वैश्विक प्रस्तुति की दिशा में व्यापक एवं बहुआयामी पहलें की हैं। इन प्रयासों ने भारत की सांस्कृतिक पहचान को पुनर्स्थापित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय गौरव और आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ किया है। उन्होंने बताया कि इन पहलों के अंतर्गत ऐतिहासिक एवं विरासत स्थलों का जीर्णोद्धार, आधुनिक अवसंरचना का विकास, प्राचीन पांडुलिपियों एवं कलाकृतियों का डिजिटलीकरण, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक सहयोग को सशक्त करना तथा भारत की आध्यात्मिक परंपराओं को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करना प्रमुख रूप से शामिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने प्रेस को बताया कि इस अवधि में देश के प्रमु...