मीडिया हब ने पत्रकारिता के नए आयामों पर किया गोष्ठी
पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए नई पहल की तैयारी शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 3 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों का प्रमुख संगठन मीडिया हब लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में नई सोच और सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में मीडिया हब द्वारा राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारिता जगत में हो रहे परिवर्तनों और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस गोष्ठी में देश के विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया जगत के अनुभवी प्रतिनिधि और युवा पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य था पत्रकारिता को समयानुकूल दिशा देना, समाज में उसकी भूमिका को और सशक्त बनाना, तथा पत्रकारों के हितों और समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखना। गोष्ठी की शुरुआत मीडिया हब के संरक्षक डॉ.रमेश कुमार पासी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता के सामने अनेक चुनौ...