कृत्रिम बुद्धिमता-संचालित ऊर्जा समाधान प्रदर्शित करने के लिए नवप्रवर्तकों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों को किया आमंत्रित
● सार प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 21 नवंबर 2025 ● अध्यायों का प्रारूपण: दिसंबर 2025 ● भारत-एआई इम्पैक्ट समिट, 2026 में केसबुक का विमोचन: 19-20 फरवरी 2026 शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 14 नवंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। दिसंबर 2025 तक अध्याय प्रस्तुत करना; केसबुक ऊर्जा उत्पादन, वितरण और उपभोग में चुनौतियों का समाधान करने में कृत्रिम बुद्धिमता-के वास्तविक-विश्व प्रभाव को उजागर करेगी। केसबुक ऊर्जा में वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमता नवाचारों को प्रदर्शित करेगी और सहयोग को बढ़ावा देगी; भारत-कृत्रिम बुद्धिमता प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026 में प्रदर्शित होने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत, इंडियाएआई मिशन ने अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के सहयोग से, ऊर्जा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के वास्तविक-विश्व प्रभाव पर आगामी केसबुक के लिए सार-संक्षेप हेतु एक वैश्विक आह्वान की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य आईईए की वैश्विक विशेषज्ञता और विश्लेषणात्मक ढाँचे का लाभ उ...