बंकरमैन वर्कशॉप में CO₂ की कमी का किया लाइव प्रदर्शन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , सोमवार 22 दिसंबर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। UNKERMAN ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ISHRAE के दिल्ली चैप्टर के साथ मिलकर, नई दिल्ली के बंकरमैन हाउस में डायरेक्ट कार्बन कैप्चर एट नेगेटिव कॉस्ट (DCCNC) पर एक राष्टीर्य वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में मीडिया सहित 33 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें ISHRAE दिल्ली चैप्टर के प्रेसिडेंट श्री सिद्दीकी, HVAC कंसल्टेंट्स, इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स, DRDO, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस, ऑयल रिफाइनरीज़ से जुड़े एक्सपर्ट्स और झारखंड, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों की राज्य सरकारों के रिप्रेजेंटेटिव्स शामिल थे। लाइव डेमोंस्ट्रेशन ने BUNKERMAN टेक्नोलॉजी के असर को साबित किया। वर्कशॉप के दौरान, मेजर जनरल डॉ. श्री पाल, VSM (रिटायर्ड), फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट, BUNKERMAN, ने एक डिटेल्ड टेक्निकल प्रेजेंटेशन दिया, जिसके बाद BUNKERMAN CO₂ / TVOC रिमूवल सिस्टम का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिखाया गया। कमरे के अंदर 33 लोगों की मौजूदगी में जब सिस्टम बंद किया गया तो इनडोर CO₂ कंसंट्रेशन...