भव्य वार्षिक मीडिया फेस्ट ‘इग्नाइट 2K25’ का हुआ आयोजन

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, सोमवार 22 दिसंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। सत्यम स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन, जो एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय से संबद्ध है, ने 19 दिसंबर को अपना वार्षिक मीडिया फेस्ट ‘इग्नाइट 2K25’ बड़े उत्साह और सफलता के साथ आयोजित किया। इस मीडिया फेस्ट की थीम “विरासत उदय: हमारी धरोहर का उत्थान” रही, जिसमें भारतीय संस्कृति और आधुनिक मीडिया के सुंदर मेल को दर्शाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, मीडिया जगत से जुड़े विशेषज्ञों और गणमान्य अतिथियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। यह आयोजन संस्थान की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें छात्रों को पेशेवर मीडिया प्रशिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने पर जोर दिया जाता है। इग्नाइट 2K25 में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट सीमा कुशवाहा, सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बसपा की पूर्व प्रवक्ता; श्री दुर्गा नाथ स्वांकर, सहायक निदेशक एवं विशेष कार्य अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार; तथा श्री कंचन आज़ाद, संयुक्त सचिव, दिल्ली विधानसभा उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में मीडिया, कानून और शासन की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं। रेड एफएम के रेडियो जॉकी अमन ने अपने संवाद से छात्रों में उत्साह भरा, वहीं डॉ. राहुल गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर एवं न्यूरोसर्जरी विभाग प्रमुख, फोर्टिस अस्पताल, नोएडा ने स्वास्थ्य सेवाओं में सही और प्रभावी संवाद के महत्व पर अपने विचार साझा किए। सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह ने कहा इग्नाइट 2K25 केवल एक मीडिया फेस्ट नहीं है, बल्कि यह विचारों, रचनात्मकता और हमारी सांस्कृतिक चेतना का उत्सव है। ‘विरासत उदय’ थीम के माध्यम से हमने छात्रों को आधुनिक मीडिया के साथ भारतीय मूल्यों को जोड़ने की प्रेरणा दी है। मुझे गर्व है कि हमारे छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर ऐसा मंच तैयार किया, जो रचनात्मकता, नैतिक पत्रकारिता और पेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है।

इस अवसर पर सत्यम स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सरकार ने कहा इग्नाइट 2K25 हमारे छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और मीडिया क्षेत्र के लिए उनकी तैयारी को दर्शाता है। इस तरह के आयोजन छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं और उनमें आत्मविश्वास, सोचने की क्षमता और सामाजिक समझ विकसित करते हैं। कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग देते हुए प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय एवं भक्ति गायिका डॉ. सरोज मिश्रा ने भारतीय संगीत विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और छात्रों को पारंपरिक कला को आधुनिक मीडिया से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

मीडिया फेस्ट के दौरान आरजे हंट, वॉक ऑफ फैशन, क्लिक-ओ-मेनिया (फोटोग्राफी), फुट लूज़ (ग्रुप डांस), स्टेप अप (सोलो डांस), हल्ला बोल (नुक्कड़ नाटक), सप्तक (एकल गायन) और फ्लिकइट (मोबाइल फिल्म मेकिंग) जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इग्नाइट 2K25 का समापन उत्साह, रंगारंग प्रस्तुतियों और विद्यार्थियों व अतिथियों के बीच सकारात्मक संवाद के साथ हुआ। यह आयोजन सत्यम स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन की उस सोच को मजबूत करता है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता, सांस्कृतिक जागरूकता और व्यावसायिक अनुभव को समान महत्व दिया जाता है। संस्थान आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से भावी मीडिया पेशेवरों को नई दिशा देता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही