वेस्ट अफ्रीका की युवा महिला का एडवांस स्टेज लंग कैंसर का शारदा केयर हेल्थसिटी में सफल इलाज

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 5 अगस्त 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग कैंसर डे हमें इस बीमारी के बढ़ते मामलों और समय रहते जांच व जागरूकता की अहमियत की याद दिलाता है। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के प्रमुख अस्पताल शारदा केयर – हेल्थसिटी ने एक अंतरराष्ट्रीय मरीज के सफल इलाज की मिसाल पेश की। बुर्किना फासो (वेस्ट अफ्रीका) से आई 38 वर्षीय महिला, जो धूम्रपान नहीं करती थीं, को लंग कैंसर के एक आक्रामक और एडवांस स्टेज के रूप (एडेनोकार्सिनोमा) से जूझना पड़ रहा था। अपने देश में उन्हें न सही जांच मिल पाई और न ही कोई इलाज। भारत पहुंचने के बाद उन्होंने शारदा केयर – हेल्थसिटी में इलाज शुरू कराया, जहां उनके लिए विशेष रूप से एक पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया गया। इलाज की शुरुआत में वह इतनी कमजोर थीं कि चलने-फिरने में भी कठिनाई हो रही थी और सांस लेने में बहुत परेशानी थी। शारदा में की गई जांच में सीने के बीच वाले हिस्से (मिड चेस्ट) में एक गांठ का पता चला। बाद में पूरे शरीर की स्कैनिंग (PET स्कैन) से पता चला कि उनके फेफ...