पुस्तक कैकेयी का लोकार्पण

शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 25 जून 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित क्लेरिजेस होटल में एक भव्य साहित्यिक समारोह के अंतर्गत सुप्रसिद्ध लेखक विकास कपूर द्वारा रचित चर्चित ग्रंथ कैकेयी श्रीराम वनवास केवल चौदह वर्ष क्यों? का औपचारिक लोकार्पण बिहार के महामहिम राज्यपाल जनाब आरिफ मोहम्मद ख़ान के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। यह ग्रंथ लेखक की दो दशकों से अधिक की साधना, शोध और चिंतन का परिणाम है, जो रामायण की बहुचर्चित परंतु सर्वाधिक उपेक्षित पात्र कैकेयी अंबा को केंद्र में रखते हुए एक न्यायसंगत, आध्यात्मिक और दार्शनिक विमर्श को जन्म देता है। इस गरिमामय अवसर पर कई विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे डॉ. सुभाष चंद्रा, चेयरमैन एमेरिटस, ज़ी टीवी, श्री कपिल मिश्रा, माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग, दिल्ली सरकार, श्री तरुण राठी, माननीय राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार इस अवसर पर महामहिम जनाब आरिफ मोहम्मद ख़ान ने अपने संबोधन में कहा यह केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि एक बौद्धिक न्याय की पुकार है। कैकेयी न तो दुर्बल थीं, न आवेग में थीं, न मोह...