रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉर्ट्स ने अपना नया अभियान द सिलेक्ट वन्स किया पेश

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, बुधवार 25 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), मुंबई। भारत की बेहतरीन शॉर्ट फिल्मों के लिए प्रसिद्ध मंच रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉर्ट्स ने अपना नया थीम आधारित अभियान ‘द सिलेक्ट वन्स के लिए’ पेश किया है, जिसमें लोकप्रिय कलाकार राजकुमार राव और पत्रलेखा शामिल हैं। एफसीबी नियो द्वारा परिकल्पित यह अभियान उन खास लोगों को समर्पित है जो अपनी सफलता की राह में हमेशा सोच-समझकर निर्णय लेते हैं, जो उत्कृष्टता और ज्ञान की ओर निरंतर अग्रसर रहते हैं और अपने सिद्धांतों व सपनों से कभी समझौता नहीं करते। सफलता के मूल विचार से प्रेरित, यह कैंपेन फिल्म एक सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रस्तुति है, जो इस बात की पुष्टि करती है कि रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉर्ट्स ओरिजिनल, उद्देश्यपूर्ण और अलग पहचान वाली कहानियों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। बीते वर्षों में इस मंच ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित कलाकारों और फिल्मकारों, सुजॉय घोष, अनुराग कश्यप, नीरज घेवन, दिबाकर बनर्जी और तिग्मांशु धूलिया, के साथ मिलकर काम किया है। इन सभी ने ऐसी अनोखी और विचारोत्तेजक कहानियाँ प्रस्तुत की हैं जो एक परिष्कृत कलात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती हैं। अब, अपनी अलग सोच और दमदार अभिनय के लिए पहचाने जानेवाले राजकुमार राव और पत्रलेखा जैसे कलाकारों को साथ लाकर, यह अभियान ब्रांड और दर्शकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को और मजबूत बनाता है। इनकी यात्रा ही सिलेक्ट होने के असली मायने को दर्शाती है।

अभियान को लेकर परनोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉर्ट्स आज एक ऐसा मंच बन चुका है जो उत्सुक और समझदार दर्शकों के लिए बेहतरीन कहानियों का समर्पित इकोसिस्टम तैयार करता है। इसने भारत में शॉर्ट फिल्मों का एक भरोसेमंद गंतव्य बनकर अपनी अलग पहचान बनाई है। हम अपने नए थीम आधारित अभियान ‘द सिलेक्ट वन्स के लिए’ के ज़रिए इस अनोखी कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, और उन लोगों को सलाम कर रहे हैं जो अपनी अलग सोच और चुनावों से सफलता की नई मिसाल कायम करते हैं।

एफसीबी नियो के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर मयुरेश दुबाशी ने कहा यह फिल्म एक गहरी और सशक्त श्रद्धांजलि है उस कला को, जिसमें सही चुनाव करना ही पहचान बन जाता है। आज जब विकल्पों की कोई कमी नहीं है, तो हमारी असली पहचान उन फैसलों से बनती है जिन्हें हम नकारते हैं, उतनी ही जितनी उनसे जिन्हें हम स्वीकारते हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ इस कहानी को गढ़ना एक ऐसी आंतरिक यात्रा को दर्शाना था, जिसमें हर निर्णय एक मजबूत विरासत की नींव रखता है। यह विचार पूरी तरह से रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉर्ट्स की उस सोच के साथ जुड़ता है, जो निडर सोच और परिष्कृत दृष्टिकोण वाले लोगों का सम्मान करता है।

अपने विचार साझा करते हुए राजकुमार राव ने कहा, “समय के साथ मैंने जाना है कि असली सफलता तब मिलती है जब आप अपने असली स्वरूप के प्रति ईमानदार रहते हैं और ऐसे फैसले लेते हैं जो आपकी आत्मा की सच्चाई को दर्शाते हैं। चाहे वह मेरे निभाए गए किरदार हों या जीवन में लिए गए व्यक्तिगत निर्णय, मेरा हमेशा यही प्रयास रहा है कि हर चुनाव में गहराई हो और उसका एक उद्देश्य हो। ‘फॉर द सिलेक्ट वन्स’ इसी सोच को दर्शाने वाला एक सशक्त अभियान है, जो ईमानदारी, विचारशीलता और व्यक्तित्व की अनूठी पहचान को महत्व देता है। मुझे खुशी है कि मैं रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉर्ट्स के इस अभियान का हिस्सा बना, जो सोच-समझकर लिए गए फैसलों की शक्ति को सम्मान देता है।

अपने विचार साझा करते हुए पत्रलेखा ने कहा मेरी पूरी यात्रा में मैंने हमेशा अपनी राह खुद चुनने पर विश्वास किया है। मैंने हमेशा रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट शॉर्ट्स की शॉर्ट फिल्मों को उनके गहरे अर्थ, बेहतरीन शिल्प और प्रभावशाली कहानी कहने के अंदाज के लिए सराहा है। इनकी कहानी कहने की शैली मेरी उस सोच से जुड़ती है, जिसमें हर चुनाव एक सच्चे कलात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। इसलिए ऐसे ब्रांड के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो समझदारी और उत्कृष्टता को प्राथमिकता देता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा