मणिपाल हॉस्पिटल गुरुग्राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य जाँच अभियान कवच किया शुरू
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , मंगलवार 13 जनवरी 2026, ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गुरुग्राम। प्रिवेंटिव हैल्थकेयर और कैंसर की तुरंत पहचान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने मणिपाल फाउंडेशन के सहयोग से शिवालय, दौलताबाद, गुरुग्राम में निशुल्क कैंसर जाँच शिविर, ‘कवच’ शुरू किया है। इस कैंप का उद्देश्य गुरुग्राम की वंचित महिलाओं को कैंसर निदान की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस शिविर में उन समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिन्हें समय पर मेडिकल केयर नहीं मिल पाती है। इस विशेष कैंसर जाँच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि, मिस कुमुदिनी राकेश दौलताबाद द्वारा किया गया, जिन्होंने क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य व सेहत के लिए इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग दिया। इस महीने शुरू हुए जाँच शिविर में 18 साल से 65 साल की लगभग 5,000 महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस कैंप में चोमा, धुंडेहरा, मलडेहरा, दौलताबाद और कार्तरपुरी जैसे अनेक गाँवों की महिलाएं हिस्सा लेंगी। इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जाँच के साथ ओरल, ब्रेस्ट और सर्विक...