भारत में बढ़ा हेल्दी लाइफस्टाइल का चलन, हाबिल्ड के 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, बुधवार 25 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। भारत के पहले हैबिट-बिल्डिंग प्लेटफॉर्म Habuild ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब देशभर में इसके 1 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। यानी हर 140 भारतीयों में से 1 व्यक्ति अब हाबिल्ड का हिस्सा है। यह दिखाता है कि कैसे हाबिल्ड भारत में हेल्दी लाइफस्टाइल को आसान और सबके लिए अपनाने लायक बना रहा है। हाबिल्ड की शुरुआत एक सिंपल सोच से हुई थी लोगों को रोज़मर्रा की अच्छी आदतों से जोड़ना। आज यह सोच एक बड़े डिजिटल वेलनेस कम्युनिटी में बदल चुकी है। साल 2022 में सिर्फ 1,000 यूजर्स से शुरू होकर 2025 में 1 करोड़ लोगों तक पहुंचना, Habuild के सफर की कहानी है। यहां योग, माइंडफुलनेस और हेल्दी आदतों को अपनाने पर जोर दिया जाता है — बिना किसी परफेक्ट बनने के दबाव या बड़े-बड़े लक्ष्य तय किए। इस उपलब्धि पर हाबिल्ड के कोफाउंडर सौरभ बोथरा ने कहा 1 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को रोज की अच्छी आदतों के ज़रिए हेल्दी लाइफ अपनाते देखना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। हमारा मकसद कभी सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं था। हम तो एक ऐसा मूवमेंट बनाना चाहते थे जहां हेल्थ और वेलनेस सबके लिए आसान हो मोटिवेशन के भरोसे नहीं बल्कि अनुशासन से। मैंने हाबिल्ड अपनी माँ के लिए शुरू किया था, और आज इतने लोगों के जुड़ने के बाद भी, ये तो सिर्फ शुरुआत है।
हाबिल्ड पर रोज़ लाइव योगा सेशन्स, आदतें बनाने के छोटे-छोटे चैलेंज और एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत होती है। यही वजह है कि इससे बच्चे, युवा, गृहिणियां, प्रोफेशनल्स और पहली बार हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने वाले सभी लोग जुड़ रहे हैं। टियर 1 से लेकर टियर 4 शहरों तक इसकी पहुंच है और इसका फोकस है सोचना कम, करना ज्यादा। सौरभ बताते हैं हमारे सेशन्स में 3 साल के बच्चे से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक हिस्सा लेते हैं। अब जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आ रहा है, Habuild इस मौके पर एक बार फिर लोगों को जोड़ने की तैयारी में है। मकसद यही है — योग को सिर्फ एक दिन का इवेंट नहीं, बल्कि जिंदगी भर की अच्छी आदत बनाना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें