देशभक्ति गीत सिर्फ शुरुआत है यात्रा अभी बाकी है : विकास जैन
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 18 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। गीतकार और गायक विकास जैन ने अपने गानों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी योजनाओं को सुरों में पिरोया, तो इन गीतों ने केवल श्रोताओं के कानों में ही नहीं, बल्कि उनके दिलों में भी गहरी छाप छोड़ी। मेरा स्वाभिमान है मोदी, भारत की जान है मोदी यह गीत केवल एक पंक्ति नहीं, बल्कि कार्यकर्त्ता की भावना का प्रतीक बन गया, जो नरेंद्र मोदी को देश की नई दिशा और पहचान मानते हैं। इस गीत के चलते विकास जैन ने भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े मंचों पर अपनी गायकी का जादू बिखेरा।
अमित शाह के मंच से गूंजा गीत -
जिसने भारत की नारी का स्वाभिमान जगाया है…”
जिसने हर देश के प्रधानमंत्री को गीता का उपहार दिया है…”
जिसने योग को विश्व पटल पर अंकित किया है…”
जब अमित शाह के मंच से विकास जैन की आवाज में पीएम मोदी के कार्यों को समर्पित ये गीत गूंजा, तो विशाल जनसमूह अचानक शांत हो गया। गीत के बोल मानो हर श्रोता के दिल की धड़कन से जुड़ गए। इस अद्भुत क्षण को विकास जैन आज भी अपने जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार मानते हैं। विकास जैन ने इतिहास के पन्नों को भी अपने सुरों से सजाया है। उन्होंने 1947 के बंटवारे और आजादी के संघर्ष पर दो बेहद भावुक देशभक्ति गीत गाए हैं।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें