शब्दवाणी सम्माचार टीवी, वीरवार 6 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), गौतमबुद्ध नगर। सेक्टर 82 स्थित पॉकेट 7 में विगत वर्ष की भांति देव दीपावली बड़ी धूम धाम से मनाई गई। भक्तों ने मंदिर परिसर में 1100  दिए जलाकर परिसर को दीपों की रोशनी से जगमग किया।  लक्ष्मी नारायण भगवान एवं भगवान शिव की आराधना के बाद आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। सभी भक्तों ने भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि देव दीपावली का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध कर उसके अत्याचारों से देवताओं को मुक्त किया था इसी खुशी में देवताओं ने दीप जलाए थे। ऐसी मान्यता भी है कि भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं तब देवताओं ने खुशी में दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें प्रसन्न किया इसलिए इसे देव दीपावली के नाम से जाना जाता है। इस दिन विशेषकर गंगा घाटों पर दीपदान की परंपरा है। कार्तिक पूर्णिमा को तुलसी पूजा,व्रत , दान का विशेष महत्व है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे, देवमणि शुक्ल, गोरे लाल , रवि राघव, विकास शर्मा,सर्वेश तिवारी, दीपक मेहरा, दीपक तिवारी, दिनेश पाठक, अनूप शर्मा, अनूप सिंह, राजेश गुप्ता, रमेश दास, विकास कुमार, अनिल शर्मा , विभा शुक्ला, महासचिव बंटी कुमारी , सीमा , मंजू, विनीता, ललिता, पूजा, रश्मि राघव, पुष्पा, श्वेता, बंदना, पूनम , शिप्रा , अंजली, सुमन, रीता, भावना पाण्डेय, रमेश शर्मा, संजय पांडे, बिजेंद्र सिंह , प्रशांत पाठक , नीलू शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही